1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urfi Javed ने इस बार पार की सारी हदें, लोगों ने की देश से बाहर निकालने की मांग

Urfi Jved Latest Video : उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। जिसे देखकर लोग काफी भड़क गए। कुछ यूजर्स ने तो उर्फी को देश से बाहर निकालने की मांग कर डाली।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 18, 2022

urfi_javed_cover_her_body_by_mobile_new_photoshoot_viral_on_social_media.jpg

Urfi Javed cover her body by mobile new photoshoot viral on social media

Urfi Jved Latest Video : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी और अजीबोगरीब फैशन से लोगों को चौंकाती रहती हैं। उर्फी अक्सर ही अपने आउटफिट्स के साथ कोई न कोई ऐसा नया एक्सपेरिमेंट करती हैं कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक नया वीडियो (Urfi Jved Latest Video) वायरल हुआ है। इस वीडियो में उर्फी ने सारी हदें ही पार कर दी। जिसे देखने के बाद कुछ लोग इतना भड़क गए कि उन्होंने एक्ट्रेस को देश से बाहर निकालने की मांग करनी शुरू कर दी।

दरअसल, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed Instagram) पर अपनी एक लेटेस्ट वीडियो (Urfi Jved Latest Video) शेयर की है। जिसका कैप्शन उन्होंने दिया, 'पूरी तरह चार्ज'। इस वीडियो में उन्होंने बोल्डनेस की हदें पार करते हुए कपड़ों के नाम पर अपने शरीर को सिर्फ दो मोबाइल से ढंका है। दरअसल, उर्फी ने रॉयल ब्लू कलर की पैंट्स और ब्लेजर को पहना हुआ है। जबकि दो मोबाइल से उन्होंने शरीर के ऊपर के हिस्से को ढक रखा है।

यह भी पढ़े - Lust Stories में काम करने से फूली नहीं समा रहीं Neena Gupta, कहा उम्र के इस पड़ाव में ऐसा रोल...

जैसे ही उर्फी जावेद का ये वीडियो (Urfi Jved Latest Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, कार्टून की कमी नहीं है हमारे देश में... इसी तरह से दूसरे ने लिखा, अब ये कौन सी पागलपंती है, हद हो गई, अब तो कोई इसे देश से बाहर निकालो। इसके अलावा कई यूजर्स भद्दे कमेंट भी करते दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले उर्फी ब्लेड, लोहे की चेन, मोबाइल सिम वगैरह ये बनी ड्रेस पहन चुकी हैं। इस बार उनका ये रूप देखकर फैंस भी भड़क गए हैं।

यह भी पढ़े - Sara Ali Khan ने चारपाई पर बैठकर दिखाई दिलकश अदाएं, यूजर्स ने पूछा शुभमन गिल का गांव है क्या?