
Urfi Javed cover her body by mobile new photoshoot viral on social media
Urfi Jved Latest Video : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी और अजीबोगरीब फैशन से लोगों को चौंकाती रहती हैं। उर्फी अक्सर ही अपने आउटफिट्स के साथ कोई न कोई ऐसा नया एक्सपेरिमेंट करती हैं कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक नया वीडियो (Urfi Jved Latest Video) वायरल हुआ है। इस वीडियो में उर्फी ने सारी हदें ही पार कर दी। जिसे देखने के बाद कुछ लोग इतना भड़क गए कि उन्होंने एक्ट्रेस को देश से बाहर निकालने की मांग करनी शुरू कर दी।
दरअसल, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed Instagram) पर अपनी एक लेटेस्ट वीडियो (Urfi Jved Latest Video) शेयर की है। जिसका कैप्शन उन्होंने दिया, 'पूरी तरह चार्ज'। इस वीडियो में उन्होंने बोल्डनेस की हदें पार करते हुए कपड़ों के नाम पर अपने शरीर को सिर्फ दो मोबाइल से ढंका है। दरअसल, उर्फी ने रॉयल ब्लू कलर की पैंट्स और ब्लेजर को पहना हुआ है। जबकि दो मोबाइल से उन्होंने शरीर के ऊपर के हिस्से को ढक रखा है।
जैसे ही उर्फी जावेद का ये वीडियो (Urfi Jved Latest Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, कार्टून की कमी नहीं है हमारे देश में... इसी तरह से दूसरे ने लिखा, अब ये कौन सी पागलपंती है, हद हो गई, अब तो कोई इसे देश से बाहर निकालो। इसके अलावा कई यूजर्स भद्दे कमेंट भी करते दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले उर्फी ब्लेड, लोहे की चेन, मोबाइल सिम वगैरह ये बनी ड्रेस पहन चुकी हैं। इस बार उनका ये रूप देखकर फैंस भी भड़क गए हैं।
Published on:
18 Nov 2022 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
