पार्टी में उर्फी जावेद का चार्म पड़ा फीका, छोटी बहन अस्फी जावेद ने लूट ली सारी लाइमलाइट
मुंबईPublished: Mar 04, 2023 11:39:37 am
Urfi Javed : अबू जानी की हाई प्रोफाइल पार्टी के बाद उर्फी जावेद डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंची। जहां हर बार की तरह इस बार भी वे अपने यूनिक लुक में दिखाई दीं। वहीं इस दौरान उर्फी की बहन अस्फी जावेद भी पहुंची। जिनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
बिग बॉस फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी कपड़ों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। लेकिन अब उनकी लॉटरी लग गई है। उर्फी अब खुद के लिए कपड़े डिजाइन करती ही हैं। साथ ही बड़े-बड़े डिजाइनर्स के डिजाइन किए गए आउटफिट भी पहनती दिखाई देती हैं। हाल ही में उन्हें फेमस मैगजीन 'डर्टी' के कवर पेज पर देखा गया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके बाद वे फेमस अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए आउटफिट्स में फोटोशूट कराते दिखीं थीं। अब उन्हें डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च में भी इन्वाइट किया गया है।