
Urfi Javed latest outfit
Urfi Javed trolled herself : उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही अपने अतरंगी आउटफिट से फैंस को हैरान करती हैं। वे हर बार कुछ नया, कुछ अतरंगी ट्राई करती हैं। जिससे उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। हाल ही में उर्फी को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस (Urfi Javed Outfits) पहन रखा था वो किसी के समझ नहीं आया। हैरानी की बात ये है कि खुद इस आउटफिट को पहनकर उर्फी भी कन्फ़्यूज़्ड थीं। इसलिए उन्होंने मीडिया के सामने खुद को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।
हुआ कुछ यूं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने जो ड्रेस पहन रखी थी, वो कहां शुरू हो रही थी और कहां खत्म हो रही थी, इसका कोई अंदाजा नहीं लग सका। खुद उर्फी भी अपनी ड्रेस की डिजाइन को समझ नहीं पाई। उर्फी ने एक हाफ ब्रा पहनी हुई थी और ड्रेस में एक बड़ा सा कट भी था। उर्फी की इस शॉर्ट ड्रेस (Urfi Javed Outfits) के साथ पैर में एक तरफ स्टॉकिंग था और दूसरे तरफ नहीं, वैसे ही जैसे एक तरफ फुल स्लीव थी और दूसरी तरफ बिल्कुल नहीं। जब वे मीडिया के सामने पहुंची तो फैंस उन्हें ट्रोल करते इससे पहले उन्होंने खुद का ही मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
उर्फी से जब पैपराजी ने उनकी आउटफिट को लेकर पूछा कि उन्होंने क्या पहना है और वो अपने लुक के बारे में क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने खुद को ट्रोल किया। उर्फी ने मीडिया के सामने कहा कि 'हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए...'। गौरतलब है कि इन दिनों उर्फी जावेद (Urfi Javed) MTV के शो Splitsvilla के 14वें सीजन में नजर आ रही हैं। इसके पहले उन्हें Bigg Boss Ott पर भी देखा गया था। उर्फी आए दिन अतरंगी और अजीबोगरीब आउटफिट पहनकर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Updated on:
29 Nov 2022 11:22 am
Published on:
29 Nov 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
