29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urfi javed साड़ी पहन छत पर गई, तेज हवा के कारण उड़ गए पल्लू

बिग बॉस से फ़ेमस हुई उर्फी जावेद ( Urfi javed ) को कौन नहीं जानता है। आए दिन अपने लुक के कारण सोशल मीडिया पे उर्फी ट्रोल होती रहती है। उनके कपड़ों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है। आए दिन उनका नया लुक सामने आते रहता है। जिसके कारण उनहे ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है। कुछ लुक उनके फ़ैन्स को काफ़ी पसंद आते हैं। तो कुछ लुक देख लोग हंस पड़ते हैं या फिर उसका मज़ाक बना देते हैं।

2 min read
Google source verification
urfi_javed_1.jpg

,,

नई दिल्ली : बिग बॉस OTT ( Big boss OTT) फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ( Urfi javed ) बिग बॉस से निकलने के बाद आए दिन सुर्ख़ीयों में बनी रहती है। आए दिन उनकी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। उर्फी जावेद ( Urfi javed ) ने साबित कर दिया कि सारी में भी वह बोल्ड दिख सकती है। दरअसल इस बार उर्फी जावेद ( Urfi javed ) के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। उर्फी जावेद ( Urfi javed ) जब साड़ी पहन कर पोज दे रही थी तो हवा के बहाव के कारण उर्फी जावेद ( Urfi javed )उप्स मूमेंट का शिकार हो गई.

घर की छत पर दे रही थी पोज

आपको बता दें कि उर्फी जावेद ( Urfi javed ) ने ख़ुद से ही अपने ही वॉल पर कुछ समय पहले पिली साड़ी में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद ने येलो कलर की साड़ी और बोल्ड ब्लाउज़ में नज़र आ रही है। वह अपने घर के छत पर पोज दे रही है। लेकिन इस फोटोशूट के दौरान एक घटना हो गई। जिसमें फोटोशूट के दौरान तेज हवा के कारण उनकी साड़ी का पल्लू लहराते हुए आगे आ गया। इन तस्वीरों को देखकर आप उर्फी जावेद की तारीफ़ करेंगे या बुराई यह तो नहीं पता लेकिन उन्होंने इस मोमेंट को अच्छे तरीक़े से संभाल लिया। और इन फ़ोटो को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शेयर भी किया।

शूट के दौरान हुई घटनाओं के बारे में बताया

इन दो वायरल तस्वीरों के साथ ही उर्वी ने अपने पूरे गेटअप के साथ कुछ तस्वीरें और भी शेयर की जिसमें वह हर तस्वीर में परफेक्ट दिख रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन मे उर्फी जावेद ने लिखा ‘ हवा वाले सूट की सच्चाई इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की’ तस्वीरों में उनके चेहरों पर घबड़ाहट दिख रहा है और उनके बाल काफ़ी उड़ते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें तो दूसरी तस्वीर में वह काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रही है।