
बॉलीवुड के एक्शन हीरो और फिटनेस आइकॉन विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) पिछले कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दो साल पहले ही साल 2021 में दोनों ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल में सगाई की थी। लेकिन अब इन दोनों के रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विद्युत और नंदिता का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों ने अपनी राहें अलग-अलग कर ली हैं। इस खबर के बाद से ही दोनों के फैंस काफी शॉक्ड हैं।
जाहिर है कि विद्युत जामवाल और नंदिता दास ने दो साल पहले ही सगाई की थी। जिसकी खबर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने फैंस के साथ शेयर की थी। लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला ले लिया है। दोनों के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, विद्युत और नंदिता को बुधवार को डियान पांडे की बेटी अलाना के हल्दी समारोह में एक साथ देखा गया था। लेकिन इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए थे।
यह भी पढ़े - ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी की बिगड़ी हालत, अस्पताल में हुईं भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि सामाजिक रूप से अलग रहना उनकी दूरी के पीछे का एक कारण माना जा रहा है। हालांकि, सूत्र ने कहा कि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। फिलहाल जो भी हो लेकिन इन खबरों से फैंस का दिल जरूर ही टूट गया है।
गौरतलब है कि विद्युत जामवाल ने फिल्म 'कमांडो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 2021 में अपने से 8 साल बड़ी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई की थी। दरअसल, नंदिता 50 साल की हैं। दोनों की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं, उनमें कपल ताजमहल के सामने खड़ा था। वहीं नंदिता के हाथ में बड़ी सी हीरे की अंगूठी ने भी सबका ध्यान खींचा था।
यह भी पढ़े - अलाना पांडे के संगीत सेरेमनी में सुहाना खान ने लूटी महफिल, मां गौरी की साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत
Published on:
16 Mar 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
