29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल बाद हुआ खुलासा, कई बार पत्नी को दूसरे मर्द के साथ पकड़ने पर हुआ तलाक, अब किन्नर बहू के साथ कर रहा रोमांस

पत्नी को किसी और के साथ देख चुका है ये एक्टर, 2 साल बाद सामने आई तलाक की असली वजह....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 16, 2019

vivian dsena

vivian dsena

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह टीवी के कई सेलेब्स भी ऐसे ही जिनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ लंबी नहीं चल पाई है। भले इन सेलेब्स ने लव मैरिज की और सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाई हो लेकिन बीच में उन कसमों को तोड़ दिया। उनमें से ही एक अभिनेता है विवियन डीसेना(Vivian Dsena)। विवियन ने वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) से लव मैरिज की थी लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उस वक्त इन दोनों के तलाक की असली वजह का किसी को भी पता नहीं चला। हर कोई सदमे में था कि आखिर यह क्या हो गया? इन दोनों के तलाक के 2 साल बाद इनके अलग होने की असली वजह का खुलासा हुआ है।

शादी के बाद भी था किसी से अफेयर
अभिनेता विवियन डीसेना ने एक इंटरव्यू में बताया, शादी के बाद भी उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी का अफेयर अभिनेता विपुल रॉय के साथ। इतना ही नहीं कई बार उन्होंने इन दोनों के साथ पकड़ा भी था। यही वजह है कि हम दोनों अलग हो गए। विवेन का यह खुलासा उनके फैंस के लिए शॉकिंग जरूर है लेकिन सच तो आखिर सच है।

'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
विवियन की तरह वाहबिज भी टीवी स्टार हैं। उन्होंने 'प्यार की ये एक कहानी', 'सावित्री', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे सीरियल्स में एक्टिंग की है। खास बात यह है कि वाहबिज और विवियन की पहली मुलाकात भी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर ही हुई थी। इस सीरियल में विवियन ने अभय तो वहीं वाहबिज जीब ने पंछी का रोल निभाया था। इस सीरियल की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद विवियन और वाहबिज ने 7 जनवरी, 2013 को शादी कर ली थी। वाहबिज और विवियन की शादी 4 साल तक चली।

विवियन के साथ रुबीना मलिक लीड किरदार में
इस वक्त विवियन डिसेना 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' सीरियल कर रहे हैं। इस सीरियल में विवियन के साथ लीड रोल में रुबीना मलिक है। इस सीरियल की कहानी किन्नर बहू के इर्द गिर्द घूमती है। विवेन सीरियल के अलावा रिलयलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। विवियन ने 'झलक दिखला जा' सीजन 8 में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 7 में भी नजर आए थे। जबकि 'बिग बॉस' सीजन 12 में बतौर गेस्ट जा नजर आ चुके हैं।