28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज हम सब मिलकर सिनेमा का उत्सव मना रहे हैं : नानी

आज किस तरह सभी सिनेमा एक साथ मिल चुके है वो एकता का खूबसूरत प्रतीक है। ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनमा का उत्सव मना रहा है। ये कहना था मक्खी (Makhi) और जर्सी (Jersey) जैसी पॉप्युलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर नानी (Telugu Actor Nani) का। वे जयपुर अपनी अपनी 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'दसरा' के लिए जयपुर (Jaipur) स्थित पीवीयर सिनेमा पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने फ़िल्म का ट्रेलर एंजॉय किया साथ ही अपनी फ़िल्म का पहला गाना लॉंच किया। इस दौरान नानी जयपुर के ताज हवा महल (Hawa Mahal) भी गए और वहां अपने फ़ेन्स के साथ मुलाक़ात की।

less than 1 minute read
Google source verification
nani1_1.jpg

आज किस तरह सभी सिनेमा एक साथ मिल चुके है वो एकता का खूबसूरत प्रतीक है। ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनमा का उत्सव मना रहा है।

nani2_1.jpg

ये कहना था मक्खी (Makhi) और जर्सी (Jersey) जैसी पॉप्युलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर नानी (Telugu Actor Nani) का।

nani3_1.jpg

इस दौरान एक्टर ने फ़िल्म का ट्रेलर एंजॉय किया साथ ही अपनी फ़िल्म का पहला गाना लॉंच किया।