10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नहीं छुप सकीं सेलेब्स की लव बाइट्स, मीडिया में कैप्चर हो गए थे ऐसे Moments

फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा नाम है सुर्खियां। यहां फिल्म से लेकर सेलेब्स हर चीज सुर्खियों और कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ी है। यह बात सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से लेकर हर बड़े-छोटे पर्दे के लिए फिट बैठती है।

3 min read
Google source verification
bollywood_celebs_with_love_bites.jpg

छोटे मोटे कलाकारों पर्दे के पीछे दिखने वाले लोगों को हटा भी दें तब भी इंडस्ट्री के इतिहास में लगभग हर सेलेब इन सुर्खियों का शिकार हुआ है। आए दिन किसी ने किसी खबर के बहाने ये सेलेब्स चर्चा का विषय बन ही जाते हैं। इंडस्ट्री में उनके तमाम किस्से मशहूर हैं। उन्हीं किस्सों में से एक है सेलेब्स के लव बाइट का किस्सा।


जी हां आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनके लव बाइट्स न चाहते हुए भी मीडिया के सामने आए और लगभग हर आम शख्स की नजर उन पर आसानी से पड़ गई होगी।

यह भी पढ़ेंः Nargis के इस एक ऑडियो टेप ने आज बदल दी बेटे की लाइफ, 5 घंटे नहीं रुके थे संजय दत्त के आंसू

1- कंगना रनौत
वन ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में कंगना के फ्रंट पर भी लव बाइट मीडिया ने स्पॉट कर ली थी।

2- शाहरुख खान
एक बार मुम्बई एयरपोर्ट से निकलते वक्त किंग खान शाहरुख के गर्दन पर भी कुछ ऐसा ही निशान देखा गया था।

3- सलमान खान
खुद को वर्जिन बताने वाले दबंग खान यानि सलमान खान की एक ऐसी फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनके गर्दन पर लव बाइट देखा जा सकता था।

4- करीना कपूर खान
बैकलेस ड्रेस में करीना कपूर खान की एक फोटो काफी चर्चित हुई थी। बेहद ही ग्लैमरस लुक में करीना की इस फोटो में उनके शरीर पर कई सारें लव बाइट जैसे निशान दिखाई दिए थे। कहा जाता है उन दिनों वे सैफ अली खान के साथ रिलेशन में थीं।

5- मलाइका अरोड़ा खान
मलाइका की एक तस्वीर में उनके शरीर के कई हिस्सों पर ऐसे निशान देखे गए थे।

6- सारा अली खान

नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान को भी एक वायरल फोटो में लव बाइट के साथ देखा गया था।


7- अली फजल
फुकरे स्टार अली फजल की ब्राउन जैकेट वाली एक फोटो उनके लव बाइट के साथ काफी पॉपुलर हुई थी।


8- सैफ अली खान
नवाब सैफ अली खान भी खुद को इस लिस्ट में रखने से रोक नहीं पाए।

9- कैटरीना कैफ
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रिजर्व रहने वाली कैटरीना कैफ भी एक दफा मीडिया की नजरों मे आ गईं थीं।

10- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की फोटोज उन दिनों खूब वायरल हुईं थी जब मीडिया से मुखातिब होते वक्त उनका लव बाइट दिख गया था।


हालांकि इस तरह की खबरें सिर्फ बॉलीवुड जगत से ही सामने नहीं आती, बल्कि हॉलीवुड में भी ऐसे न जाने कितने मौके आए जब आमजन और मीडिया सेलेब्स की लव बाइट का गवाह बना है।