मनोरंजन

जब प्रियंका ने बताई अपने इंडियन होने की निशानी, बोली मेरा अचार मेरे साथ है

प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे वो हमेशा अपनी जड़ों के प्रति सच्ची रहती हैं और जहां भी जाती हैं भारतीय संस्कृति के एलीमेंट्स से घिरी रहती हैं।

2 min read
Priyanka Chopra

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा बेबाक, बेखौफ और बहुत ही सशक्त एक्ट्रेस हैं और इसको साबित करने के लिए वो समय-समय पर अपनी ऐसी बात रखती आई हैं जिसके आगे सबकी बोलती बंद हो जाती है। अब हाल ही में प्रियंका ने एक बार फिर अपने ऐसे संवाद पेश किए हैं जिससे उनकी हां में हां मिलाने को मजबूर हो जाएंगे।

ऐसा ही कुछ बेबाक जवाब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है। अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे वो हमेशा अपनी जड़ों के प्रति सच्ची रहती हैं और जहां भी जाती हैं भारतीय संस्कृति के एलीमेंट्स से घिरी रहती हैं। उन्होंने कहा कि वो जहां भी रहती हैं अपनी मां, अपने मंदिर और अपने अचार को साथ जरूर रखती हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो कैसे दोनों इंडस्ट्रीज के बीच में तालमेल बना कर रख रही हैं। दरअसल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स के प्रमोशन में लगी हुई हैं।

एक इंटरव्यू में बात करते हुए, प्रियंका ने कहा, “आप मुझे भारत से बाहर ले जा सकते हैं, लेकिन आप भारत को मुझसे बाहर नहीं निकाल सकते। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगता कि मैं घर से दूर हूं। मेरा घर हमेशा मेरे साथ है, मेरा मंदिर हमेशा मेरे साथ है, मेरी मां हमेशा मेरे साथ है, मेरा आचार हमेशा मेरे साथ है।

आपकी जानकारी के लिए बता देें कि द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म है और ये 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में प्रियंका ने यूके से यूएस के लिए उड़ान भरी है। दरअसल वो अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रमोशन में जुट गई हैं, जिसके चलते वो हर कोने में प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसके अलावा वो कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी आगामी स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

प्रियंका के और भी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं जिनमें जिम स्ट्राउस का ‘टेक्स्ट फॉर यू’ भी शामिल है। इतना ही नहीं, अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करे तो वो कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी। अब देखना यह है कि वह जिस तालमेल की बात कर रही हैं उसको वो स्थापित कर पाती हैं या नहीं।

Published on:
17 Dec 2021 11:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर