scriptbithday special how john abraham got first film jism from mahesh bhatt | इस तरह जॉन अब्राहम के हाथ लगी थी पहली फिल्म, बॉडी देख डायरेक्टर ने कह दी थी ये बात | Patrika News

इस तरह जॉन अब्राहम के हाथ लगी थी पहली फिल्म, बॉडी देख डायरेक्टर ने कह दी थी ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2021 02:25:59 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

इंडस्ट्री में जॉन अब्राहम बेहद ही अलग रहने वालों में से हैं। पार्टी, डिस्कों, लेट नाइट इवेंट्स में आप जॉन अब्राहम को नहीं पाएंगे। इसके चलते वो इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच में काफी फेमस हैं।

john_abraham.jpg
JOHN ABRAHAM
जॉन अब्राहम को बॉलीवुड के उन एक्टर की लिस्ट में रखा जाता है जिन्होंने बेहद कम फिल्में करके ही इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ बना ली है। जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सनल जेश्चर के लिए भी जाने जाते हैं। अपनी सिंप्लीसिटी और विनम्र स्वभाव के चलते वह काफी मशहूर हैं। जॉन अब तक अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.