
Salman aishwarya and Abhishek
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर बॉलीवुड के चर्चित अफेसर्य की लिस्ट में है। इनके अफेयर ने ही नहीं बल्कि इनके ब्रेकअप ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। ऐश्वर्या से पहले सलमान का नाम अभिनेत्री सोमी अली के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या जब बॉलीवुड में एंट्री ले रही थीं तो उस वक्त सलमान खान सोमी अली को डेट कर रहे थे। लेकिन ऐश्वर्या को देखते ही सलमान उन पर फिदा हो गए थे। सोमी ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि सलमान से उनका ब्रेकअप ऐश्वर्या की वजह से हुआ था।
सलमान और ऐश्वर्या ने साथ में सिर्फ एक फिल्म की है 'हम दिल दे चुके सनम'। इसके अलावा वे ये दोनों एक और फिल्म में नजर आए थे। वह फिल्म थी वर्ष 2000 में आई मूवी 'ढाई अक्षर प्रेम के'। हालांकि इस फिल्म में सलमान का कैमियो था। लीड रोल में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन थे। फिल्म में सलमान की एंट्री तब होती है जब करन (अभिषेक) साहिबा (ऐश्वर्या) को घर में छोड़कर जा रहा होता है। उस वक्त तक साहिबा, पति का नाटक कर रहे करन के प्यार में पड़ चुकी होती है।
करन इसी कशमकश में जा रहा होता कि वह क्या करे। वह रास्ते में एक ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेता है। यह ट्रक ड्राइवर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे। मतलब यह कि पर्दे पर सलमान, ऐश्वर्या के पति यानी अभिषेक बच्चन के ड्राइवर के तौर पर नजर आ चुके हैं।
Published on:
14 Apr 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
