
salman khan
सलमान खान इन दिनों दबंग सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी फिल्म 'भारत' भी इस साल ईद पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। सलमान दबंग होने के साथ-साथ दिलफेंक किस्म के इंसान हैं। उनका नाम कई बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है उनमें संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या रॉय, कैटरीना कैफ और यूलिया वंतूर शामिल हैं। वैसे भी सलमान की पर्सनैलिटी ऐसी है कि उनपर दिल हारना कोई बड़ी बात नहीं है। आज हम आपको सलमान की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा अननोन फैक्ट बताने जा रहे हैं जिसे शायद आप नहीं जानते...
'दस का दम' में सलमान ने शेयर किया था अपना सीक्रेट
सलमान की लव लाइफ से जुड़ा हर छोटा-बड़ा सीक्रेट उनके फैंस जानना चाहते हैं। कई सलमान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से अपने फैंस के साथ शेयर भी कर चुके हैं। एक बार ऐसा एक किस्सा टीवी शो 'दस का दम' में शेयर किया था। इसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था। सल्लू ने बताया था कि वह एक बार अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उनके घर पर गए थे। लेकिन तभी अचानक से उनके घरवाले आए गए तो वह आलमारी में छिप गए थे। लेकिन तभी अनाचक से उन्हें छींक आ गई जिसके चलते वह पकड़े गए। हालांकि, उस समय ऐसा कोई पंगा नहीं हुआ जिससे सलमान कोई परेशानी उठानी पड़ी हो।
पिता ने कहा था गर्लफ्रेंड को बाहर घूमाने की बजाय घर लेकर आओ
इससे पहले सलमान ने बताया था कि उनके पिता सलीम खान ने उन्हें साफ तौर पर कहा था कि अगर तुम्हें अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताना हो तो उसको बाहर घूमाने की बजाय घर लेकर आओ। सलमान ने इससे पहले बताया था कि वे एक स्कूल टीचर के साथ बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते थे।
Updated on:
08 Apr 2019 09:22 am
Published on:
07 Apr 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
