8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

KGF स्टार यश के बर्थडे पर हुआ भयंकर हादसा, एक्टर ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात; कही ये बड़ी बात

'केजीएफ' स्टार यश के जन्मदिन पर एक्टर के तीन फैंस की जान चली गई। तीनों फैंस की मौत के बाद यश उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दुखद हादसे के बाद हुई इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 09, 2024

yash_birthday_incident.jpg

कन्नड़ सुपरस्टार यश का सोमवार को जन्मदिन था। इस मौके पर देशभर में उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे और उनके लिए अपने अंदाज में कुछ न कुछ खास कर रहे थे। हर साल की तरह ही इस बार भी एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली। एक्टर 38वें जन्मदिन को ग्रैंड बनाने के लिए फैंस हर मुमकिन कोशिश करते नजर आए, लेकिन इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यश के तीन फैंस की जान चली गई।


यश के जन्मदिन पर हुआ हादसा
यश के जन्मदिन पर हर साल की तरह इस बार भी फैंस काफी खुश थे। फैंस अपने-अपने अंदाज में कुछ न कुछ खास कर रहे थे। लेकिन एक्टर के जन्मदिन पर कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल इस दिन एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यश के तीन फैंस की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ये फैंस एक्टर के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे। इस घटना का जैसे ही यश को पता लगा वो मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे।

यश ने कह दी बड़ी बात
हादसे के बाद यश ने मीडिया से कहा, “अगर आप जहां भी हैं, पूरे दिल से मुझे शुभकामनाएं देते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छा इशारा है। इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने जन्मदिन से डरने पर मजबूर कर देती हैं। इस तरह आप फैनडम नहीं दिखाते हैं। कृपया अपने प्यार का इज़हार इस तरह न करें। मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं। बैनर न लटकाएं, बाइक का पीछा न करें और खतरनाक सेल्फी न लें; मेरा इरादा अपने सभी दर्शकों और प्रशंसकों के लिए है कि मैं अपनी तरह जीवन में आगे बढ़ूं। अगर आप मेरे सच्चे प्रशंसक हैं, तो अपना काम पूरी लगन से करें, अपना जीवन अपने लिए समर्पित करें और खुश और सफल रहें। आप ही अपने परिवार के लिए सब कुछ हैं, आपका लक्ष्य उन्हें गौरवान्वित करना होना चाहिए।”

इस तरह हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों फैंस एक्टर के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे। बीते दिन फैंस यश का 25 फीट लंबा कटआउट पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का झटका लगा और इन फैंस में से 3 की मौत हो गई। इसके अलावा 3 और गंभीर रूप से घायल हैं। यश को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म KGF 2 में देखा गया था। चैप्टर 2 की रिलीज के बाद से ही फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दोनों पार्ट पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। इस घटना का जैसे ही यश को पता लगा वो मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे।


यश ने किया आग्रह
एक्टर यश ने अपने तीन प्रशंसकों की करंट से मौत के बाद प्रशंसकों से बैनर टांगने, बाइक का पीछा करने और खतरनाक सेल्फी क्लिक करने से परहेज करने का आग्रह किया। मीडिया से बात करते हुए, अभिनेता ने उन परिवारों को वित्तीय मदद देने का भी वादा किया, जिन्होंने उनसे मिलने के बाद अपने प्रियजनों को खो दिया था।


यह भी पढ़ें: मुमताज अब नहीं करेंगी फिल्मों में कभी वापसी? एक्ट्रेस ने खोला राज