28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छलका अभिनेत्री का दर्द, कहा- ‘कैसे कंगना को बेटी कह दूं, उसने मेरे पति को 4 साल तक डेट किया है…’

कंगना रनौत ने अभिनेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था।

2 min read
Google source verification
Zarina wahab and kangana

Zarina wahab and kangana

आदित्य पंचोली एक बार फिर कंगना रनौत की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। कंगना की तरफ से उनकी बहन रंगोली ने ई—मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अभिनेता पर हमला करने और शोषण करने के आरोप लगाए हैं। अब इस मामले में आदित्य की पत्नी जरीना वहाब का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने पति को सपोर्ट करते हुए अभिनेत्री के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

जरीना ने कहा,'मैं उन्हें बाकी लोगो से बेहतर जानती हूं। उन्होंने कभी मुझसे कुछ नहीं छुपाया है। कोई किसी पर रेप का आरोप तब कैसे लगा सकता है जबकि वो उसके साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहा हो। आपसे किसी का रिलेशन खत्म हो गया है और वो शख्स आगे बढ़ गया है। तो क्या हम उस पर शोषण का आरोप लगा देंगे। मैं अपने पति को अच्छे से जानती हूं। '

कंगना ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वे आदित्य और जरीना की बेटी जैसी हैं। इस पर जरीना ने कहा,'मुझे पता है कि क्या हुआ था, आदित्य ने कुछ भी गलत नहीं किया था। कंगना मेरे पति को साढ़े चार साल डेट कर रही थी, मैं कैसे कह दूं कि वो मेरी बेटी जैसी है?' बता दें कि स्ट्रगल के दिनों में कंगना का आदित्य के साथ नाम जुड़ा था। बताया जाता है कि दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। ये दोनों लिव इन में रहने लगे थे। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था,'मैं और आदित्य पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे। हम अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे।' बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।