27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंबुलेंस ड्राइवर की बेटी ने कड़ी मेहनत से हाईस्कूल में पाई तीसरी रैंक, आईपीएस बनने का है सपना

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। एटा का हाईस्कूल में प्रदेश में 61वां स्थान है।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Aman Pandey

Apr 26, 2025

UP Board Result 2025, UP Board Result, upmsp.edu.in 2025, upmsp.In Result 2025, High School Result 2025, UP Board Result 10th, UP Board Result 2025 Class 10, upmsp Result 2025, UP Board Result upmsp, UP Result 2025, UP Board Result 10th 2025, UP Result, UP Board Result 2025 12th, UP Result Nic, upmsp, UP Board Class 10th Result 2025, Result 2025 UP Board, यूपी बोर्ड रिजल्ट, UP Board Result 12th, यूपी High School Ka Result, UP Board 12th Result 2025, UP board 10th result 2025, up board class 10th result, up high school result 2025, up 10th result 2025, up board sarkari result 2025, up 10th result direct link, up board result kese check kare, up board result Kaise check kare बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर 2025, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 10th 12th, 10वीं 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025, यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025, यूपी बोर्ड रोल नंबर 2025, यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा, यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025, यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2025

हाईस्कूल की परीक्षा में एटा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली गौरी का मुंह मीठा कराते परिजन।

UP Board Result 2025: एटा में 2024-25 हाईस्कूल परीक्षा के लिए 28,549 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। 92 केंन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 26,111 विद्याथी शामिल हुए थे। इसमें से 22,780 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा की छात्रा मोहनी यादव ने 94.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा के छात्र सत्यदेव 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और आरडी इंटर कालेज अलीगंज की गौरी यादव 94.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।

हाईस्कूल में मोहनी यादव बनी जिला टॉपर

आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा के शिक्षक प्रदीप कुमार की सबसे बड़ी बेटी मोहनी यादव ने हाईस्कूल में से 568 अंक हासिल की है। बेटी के जिला टॉप करने से परिवार में खुशी का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनी यादव का सपना आईएएस बनने का है। हाईस्कूल परीक्षा के दौरान मोहनी ने स्कूल के अलावा प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई की। मोहनी के अलावा परिवार में उनकी छोटी बहिन दिव्या और भाई पवन है।

दूसरे स्‍थान पर रहे सत्यदेव

ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के नगला केशराम निवासी स्वर्गीय रामौतर सिंह के पुत्र सत्यदेव के जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह आईएएस बनना चाहता है। सत्यदेव के परिवार में उनकी गृहणी मां, बड़ी बहन अर्चना है। परीक्षा की तैयारी में उनका इन सभी ने बहुत सहयोग किया। इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों का भी विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें: हाई स्कूल में दिव्या, अंशिका संयुक्त रूप से टॉपर, इंटर में जीविका श्रीवास्तव टॉप टेन में शामिल

तीसरे स्‍थान पर रही गौरी

अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी 102 एंबुलेंस चालक मुकेश कुमार की बेटी गौरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 565 अंक प्राप्त किये है। 94.17 प्रतिशत अंक पाकर वह जिले की टॉप-10 मेधावियों की सूची में तीसरे स्थान पर रही है। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर परिवार, विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया है। पूरे परिवार में खुशी का मौहौल है। बेटी की सफलता से माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। गौरी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकों को दी है। उसका सपना आईपीएस बनकर खाकी वर्दी के साथ कंधे पर अशोक स्तम्भ सजाने का है।