
आठ बच्चे गंभीर रूप से झुलसे
एटा। जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव दौलतपुर गिलौला में बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इसके कारण आठ बच्चे बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें आगरा के लिए रेफर किया गया है।
ये है मामला
दौलतपुर गिलौला में रविवार को शाम करीब 7 बजे हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तार जोड़ने के लिए सूचना दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने कहा कि कि तार सुबह जुड़ पाएगा, फिलहाल लाइन को काट दिया गया है। इस दौरान वहां गांव के बच्चे खेलते हुए आ गए। इस दौरान सनी 15 वर्ष, संदीप 16 वर्ष, रोहित 15 वर्ष, आनंद 12 वर्ष, छोटू 15 वर्ष, सचिन 14 वर्ष, गौरव 14 वर्ष और टीटू 14 वर्ष को तार से करंट लग गया और वे गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में ग्रामीण उन्हें लेकर निजी चिकित्सालय पहुंचे, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अरुण कुमार तथा विधायक संजीव दिवाकर ने लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Updated on:
30 Sept 2019 06:32 pm
Published on:
30 Sept 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
