
सीएम योगी आज एटा को देंगे 419 करोड़ का तोहफा।
CM Yogi Adityanath Etah Visit : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों विभिन्न जिलों के दौरे कर जनता को विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। सीएम योगी ने जहां शनिवार को मुरादाबाद और अलीगढ़ का दौरा किया था। वहीं आज रविवार को वे एटा के दौरे पर होंगे। जहां जनता को 419 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे और विकास की रफ्तार परखेंगे। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सुबह 9.55 बजे जवाहर तापीय परियोजना पहुंचेंगे और करीब सवा दस बजे निरीक्षण के बाद 10.35 बजे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं के सैकड़ों लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी 11.55 बजे मानपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.35 बजे मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। जहां से 12.55 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और फिर अधिकारियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था को लेकिर बैठक करेंगे। दोपहर करीब 2.20 बजे सीएम योगी लोक निर्माण विभाग के भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिये लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
1500 लाभार्थियों को वितरित करेंगे प्रमाण पत्र
सीएम योगी एटा वासियों को आज करीब 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जवाहर तापीय परियोजना के निरीक्षण के बाद वे जनसभा भी करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं के 1500 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा प्रदेश - सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी ने शनिवार को अलीगढ़ वासियों को करोड़ों की विकास परियाेजनाओं की सौगात दी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हुआ है। उसी क्रम में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत यहां कई पार्कों का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। अलीगढ़ में 73 करोड़ की लागत से हैबिटेट सेंटर शहरवासियों को दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण भी कराया जा रहा है।
Published on:
16 Oct 2022 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
