26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीडन की क्रिस्टीना को बहू बनाकर लाया एटा का पवन, दोनों ने मंदिर में लिए फेरे

एटा जिले के पवन और स्वीडन की क्रिस्टीना लिवई 10 साल तक प्यार करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Adarsh Shivam

Jan 28, 2023

drfgertg.jpg

एटा जिले के एक इंजीनियर युवक ने स्वीडन की लड़की से शादी की है। 10 साल चले अफेयर के बाद दोनों ने शादी की है। एटा के पपन और स्वीडन की क्रिस्टीना की बातचीत फेसबुक से शुरू हुई थी, जो प्यार में बदल गई। 5 साल पहले लड़की स्वीडन से आगरा आकर पवन से मिली थी और तभी दोनों ने शादी फैसला ले लिया था।

इंजीनियर पवन एक साइकिल मिस्त्री का बेटा है। लड़के ने अपने प्यार की कहानी घर वालों को सुनाई। पवन ने जब बताया कि लड़की स्वीडन की है तो परिजन राजी ही नहीं हुए। बाद में दोनों के घर वालों ने हामी भर दी।

शुक्रवार को हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
दोनों की शुक्रवार को हिन्दू रीति रिवाज से धूमधाम से शादी हुई। विदेशी युवती अपने परिवार के साथ यहां पहुंच गई। इंजीनियर पवन के पिता गीतम सिंह ने बताया कि बेटे की खुशी में ही हम सभी की खुशी है। जो शादी हो रही है वह अच्छी है। विदेशी बहू घर में आ रही है।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- ये सनातन धर्म को दफना रहे

अवागढ़ के जलेसर रोड में गीमत सिंह की साइकिल सही करने की दुकान है। उनके बेटे पवन कुमार ने बीटेक की पढ़ाई किया था। बीटेक करने के बाद कुछ समय के लिए वह देहरादून में नौकरी भी किया। फिर वह घर आ गया।

2012 में फेसबुक पर कृस्टीना से हुई थी मुलाकात
पवन ने बताया कि साल 2012 में फेसबुक पर स्वीडन की क्रिस्टीना लिवई नाम की लड़की से मुलाकात हुई। दोनों लोग फेसबुक पर बातें करने लगे। धीरे-धीरे दोनों की गहरी दोस्ती हो गई। फिर एक दूसरे को चाहने लगे। फेसबुक के बाद दोनों मोबाइल फोन से बात करने लगे। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई।