26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etah News: प्रेमिका बोली- अगर इस जहर से भी बच जाओ तो लगा लेना फांसी गुडबाय, जानिए मामला

Etah News : प्रेमिका ने फोन करके प्रेमी को एटा बस स्टैंड पर बुलाया, वहां साथ में दोनों कोल्ड ड्रिंक पी। प्रेमी जो कोल्ड ड्रिंक पी रहा था उसमें प्रेमिका ने पहले से ही जहर मिला रखा था।  

2 min read
Google source verification

एटा

image

Adarsh Shivam

Mar 25, 2023

Etah News girlfriend killed her lover by drinking poison

प्रतीकात्मक तस्वीर

एटा जिले में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया। जब प्रेमी अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था, उस वक्त प्रेमिका ने उससे फोन पर कहा कि अगर इस जहर से भी बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय।

यह घटना एटा के नारायण नगर की है। वहां की रहने वाली चित्रा का हाथरस निवासी अंकित कुमार से लव अफेयर था। दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। साथ ही एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बनना चाहते थे, लेकिन चित्रा के परिजनों को यह मंजूर नहीं था।

शादी के बाद भी चित्रा और अंकित का चल रहा था लव अफेयर
चित्रा के परिजन अंकित के साथ विवाह करने के सख्त खिलाफ थे। बाद में चित्रा के परिजनों ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी चित्रा और अंकित के लव अफेयर चलते रहे थे। साथ ही दोनों का आपस में मिलना-जुलना भी होते रहता था।

चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक में मिला रखा था जहर
यह बात चित्रा के भाई को पता चल गई तो वह अपनी बहन से काफी नाराज हो गया। चित्रा समझ गई की उसका भाई सब कुछ जान चुका हैं। इस बीच चित्रा ने फोन करके अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया। वहां साथ में अंकित और चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक पी। अंकित जो कोल्ड ड्रिंक पी रहा था उसमें चित्रा ने पहले से ही जहर मिला रखा था।

यह भी पढ़ें: भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा यूपी, जानिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कहा ऐसा?
अपने भाई शैलेश को फोन करके बताई सारी सच्चाई
कुछ देर बातचीत करने के बाद चित्रा अपने घर वापस चली गई। लेकिन थोड़ी देर में अंकित की तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद अंकित बस में बैठकर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया। प्यार में धोखे की आशंका होते ही अंकित ने चलती बस से सबसे पहले अपने भाई शैलेश को फोन करके सारी सच्चाई बताई।

यह भी पढ़ें: इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगा लखनऊ, जानें टिकट के दाम और कैसे होगी बुकिंग

उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दे दिया है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है। उस वक्त शैलेश अंकित से बहुत दूर था तो उसने तुरंत मैनपुरी निवासी अपने एक दोस्त अमन को फोन करके पूरी बात बताई। अमन से प्रार्थना की कि किसी प्रकार अंकित को मैनपुरी ले जाकर हॉस्पिटल में उसका इलाज करा दे।

इलाज के दौरान अंकित की हो गई मौत
संयोग से अमन भी एटा होते हुए मैनपुरी जा रहा था। उसने अंकित को अपने साथ ले जाकर मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अंकित जब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था, तभी चित्रा ने कॉल कर के कहा, “अगर तुम इस जहर भी बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय।” इसके बाद इलाज के दौरान ही अंकित की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: करौली बाबा जिस गाड़ी से चलते हैं, उसकी कीमत सुनकर आप विश्वास नहीं करेंगे

अंकित की मौत के बाद एटा कोतवाली नगर में चित्रा, उसके पति हेमंत और भाई अमित समेत एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।