जिले के शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्जी ट्रांसफर लेटर के सहारे मुकेश गुप्ता नाम के व्यक्ति को राजकीय इंटर कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया गया। इस फर्जी नियुक्ति में जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव भी सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने फर्जी ट्रांसफर लेटर का वेरिफिकेशन करने की जहमत भी नहीं उठाई।