एटा। जिले में एक ऐसा गांव है जो अवैध हथियारों फैक्ट्री बन चुका है। थाना जैथरा क्षेत्र में आने वाले इस गांव का नाम है परौली। कहा जाता है कि आज भी पुलिस यहां बैक गियर में ही गाड़ी लेकर जाती है ताकि उसे गांव से भागने में समय न लगे। पूर्व में कार्रवाई करने गई पुलिस पर कई बार हमला हो चुका है और इस दौरान पुलिसकर्मियों को जान बचा कर भागना पड़ा। लेकिन इस बार पुलिस ने सफलता हासिल की है। अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का एटा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: शहर की घनी बस्ती में चल रहा था Sex Racket, इस हालत में मिलीं महिलाएं
उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों से पहले पुलिस लागातार अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई कर रही है। परौली गांव में अवैध शस्त्र बनाने का काम काफी लंबे समय से चल रहा था। इन हथियारों को निकाय चुनावों के दौरान खपाने की तैयारी चल रही थी। उससे पहले ही थाना जैथरा पुलिस को मुखिबर से मिली सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हाशिल की है।
पुलिस ने 18 बने तमंचे, तीन अधबने व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित एक बाइक बरामद की है। कल्यान सिंह उर्फ कल्लन को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी रामखिलाड़ी और जुगनू निवासी परौली थाना जैथरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वहीं एसएसपी अखिलेश कुमार चौरिसिया ने थाना जैथरा पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम देकर हौसला अफजाई की है।