
शिव-पार्वती के रूप में लिए सात फेरे, विरोध को दरकिनार कर हुए एक-दूजे के, देखें वीडियो
एटा। एटा के थाना मारहरा क्षेत्र में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में चल रहे रंगमंच के नाटक के द्दौरान शिव पार्वती का अभिनय करने वाले दो रंगमंच के कलाकारों ने अपनी रजामंदी से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि ये लंबे समय से रंगमंच पर शिव, पार्वती का अभिनय करते।
नरेश व संतवती के बीच आपस में गहरा प्यार हो गया लेकिन समाज व उनके परिजन इस प्रेम को स्वीकार नहीं कर रहे थे, जिससे वह शादी नहीं कर पा रहे थे। प्रेमी जोड़े की इस प्रेम कहानी की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही लोगों व उनके साथियों ने शादी की प्लानिंग कर डाली। और गणेश पंडाल में इस प्रेमी जोड़े को शिव पार्वती का रूप देकर अग्नि के समक्ष सात फेरों में बांध दिया। शादी के बंधन में बंधने के बाद यह प्रेमी जोड़ा बहुत खुश है, वहीं इस प्रेमी जोड़े के लिए यह मारहरा गणेश महोत्सव का पंडाल बन गया जीवन का महोत्सव।
Updated on:
14 Sept 2019 08:34 am
Published on:
13 Sept 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
