14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में पूरे दिन बैठाए जाएंगे 209 लोग, जानिए क्यों

निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। 8,877 लोग पाबंद किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Bhanu Pratap Singh

Nov 28, 2017

एटा पुलिस

एटा पुलिस

एटा। साम्प्रदायिक दृष्टि से एटा जिला भले ही शांत हो, लेकिन आपराधिक दृष्टि से अशांत है। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 में भी खतरा कायम है। 8,877 लोग चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए तैयार बैठे हैं। पुलिस ने इन लोगों को पहले से ही पाबंद कर रखा है। अगर चुनाव में बूथ लूटने से लेकर या कुछ अन्य तरह की गड़बड़ी करेंगे तो सीधे जेल भेजे जाएंगे। एटा में तृतीय चरण के अंतर्गत 29 नवम्बर, 2017 को मतदान होना है। इसे देखते हुए पुलिस ने 430 से अधिक उपद्रवी तत्वों को लाल कार्ड जारी किया है।

फ्लैग मार्च कराया

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पुलिस को पहले से ही गड़बड़ी होने की आशंका थी। जाहिर है कि मतदाता के मन में भय था। इस कारण पुलिस ने पहले से ही इन्तजामात कर दिए हैं। पुलिस ने लगातार फ्लैग मार्च कराया, ताकि मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास हो सके और निर्भय होकर मतदान कर सकें। सात महीने पहले विधानसभा चुनाव हुआ है।

क्या किया है पुलिस ने

पुलिस को आशंका है कि कुछ लोग चुनाव में बाधा पैदा कर सकते हैं। पुलिस ने ऐसे 8877 लोग चिह्नित किए हैं। इन्हें पाबंद कर दिया गया है। पाबंद करने का मतलब यह है कि अगर इन लोगों के इलाके में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार यही होंगे। पुलिस इन्हें जेल भेज देगी। इस तरह से अप्रत्यक्ष रूप से इलाके में चुनाव के समय शांति व्यवस्था बनी रहे, यह जिम्मेदारी पाबंद लोगों की होगी। इसके साथ ही 209 लोग ऐसे हैं, जिन पर पुलिस को कतई विश्वास नहीं है। 29 नवम्बर को इन्हें थानों पर बैठाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद इन्हें थाने से बाहर निकाला जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों की संख्या बढ़ाने जा रही है। पुलिस ने 33 लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। 76 लोगों को गुंडा एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। अवैध हथियार बनाने के तीन कारखाने पकड़े हैं। 38 तमंचाधारी लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस तरह पुलिस ने पर्याप्त निरोधात्मक कार्रवाई की है।

एसएसपी ने कहा- निर्भय होकर करें मतदान

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का कहना है कि मतदाताओं को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस सबकी सुरक्षा करने में सक्षम है। उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है। कोई गड़बड़ी करेगा तो परिणाम भुगतेगा। हर हाल में चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराया जाएगा।