26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etah : समाजवादी पार्टी का कार्यालय सील, नेताओं की दुकान और मार्केट कुर्क करने से सपाइयों में मची खलबली

एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर में बड़ी कार्रवाई की है। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर एटा जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय को सील कर दिया है। इसके साथ ही सपा पूर्व विधायक और भाई जुगेंद्र की मार्केट को सील करने की बड़ी कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification

एटा

image

lokesh verma

Aug 21, 2022

samajwadi-party-office-sealed-in-etah-sp-leaders-shop-and-market-also-attached.jpg

Etah : समाजवादी पार्टी का कार्यालय सील, सपा नेताओं की दुकान और मार्केट कुर्क करने से मची खलबली।

एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव के खिलाफ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर में बड़ी कार्रवाई की है। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर एटा जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सपा पूर्व विधायक और भाई जुगेंद्र की मार्केट को सील करने की बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने यह कार्रवाई 14/1 के तहत की है। बता दें कि डीएम ने 17 जून को ही सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद अब जाकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

एटा प्रशासन ने थाना कोतवाली नगर के डाक बगलिया स्थित सपा कार्यालय समेत पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई की 11 दुकानों को कुर्क कर लिया है। ये मार्केट जीटी रोड स्थिति डाक बगलिया के नजदीक थी। जिस पर इन सपा नेताओं का कब्जा था। इन्हीं में से दो दुकानों में सपा का जिला कार्यालय भी था। बता दें कि सपा नेताओं पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज होने के बाद 17 जून को जिलाधिकारी ने दोनों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। उसके बाद से लगातार दोनों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -त्यागी समाज की महापंचायत, जुटेंगे विभिन्न राज्यों के लाखों लोग, रूट डायवर्जन देखकर ही निकलें

मुनादी कराकर लगाया बोर्ड

बताया जा रहा है कि राजस्व टीम के साथ देहात कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कुर्की की कार्रवाई करते हुए मुनादी कराई गई और बोर्ड भी लगाया गया। बताया जा रहा है कि सपा नेताओं ने दुकानों को पहले ही खाली करा लिया था। सपा कार्यालय भी पहले ही खाली किया गया था। प्रशासन को इसलिए कार्रवाई करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड संग रोमांस कर रहे थे BJP नेता, बीवी ने देखते ही चप्पलों से की धुनाई

अभी फरार है सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव

बता दें कि कुर्क की गई दुकानों की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। पूर्व विधायक वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट में सलाखों के पीछे हैं। जबकि भाई जुगेंद्र सिंह यादव फरार हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव की शीतलपुर ब्लॉक के सिरांव में भी 405,0.406,0.486 समेत 5 रकवा भूमि कुर्क की है।