
रफ्तार का कहर: रोडवेज बस ने कार को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, सात घायल
एटा। जनपद एटा के एनएच-91 हाईवे पर रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली, सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एटा की तरफ से जा रही रोडवेज बस ने मारुति ओमिनी कार में भीषण टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल आगरा रेफर कर दिया गया है।
पूरा मामला थाना मलावन क्षेत्र के पथरौउआ गांव के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारुति वैन में भीषण टक्कर मार दी। मारुति वैन में 10 लोग सवार थे। एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला सहित 7 लोग घायल हो गए। वहीं क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया है।
Published on:
13 Oct 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
