Video: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, सामने आया चीख-पुकार का खौफनाक वीडियो
Highway Accident: एटा में आज सुबह 4 बजे के लगभग थाना अवागढ़ छेत्र में नगला बन्धा के पास आगरा रोड पर अनुबंधित रोडवेज की एटा डिपो की बस मेंभीषण आग लग गई। आनन-फानन में यात्री खिड़की और दरवाजों से निकल गए। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।