
सीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म
एटा। नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सकीट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गांव के ही चौकीदार विजेंद्र ने दुष्कर्म किया है।
महिला का आरोप है कि विजेन्द्र सिंह महिला को एटा सीएमओ से मिलवाने और नौकरी के पेपर तैयार कराने के बहाने एटा ले गया। किसी सुनसान जगह पर एक मकान में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी महिला को वहीं बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गया
एएसपी ने दिए एफआईआर के आदेश
पीड़िता और उसका पति थाने पर सुनवाई न होने पर एटा एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एएसपी संजय कुमार को सारी घटना से अवगत कराया तभी पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही एएसपी संजय कुमार ने तत्काल सम्बन्धित थाना अध्यक्ष को जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
Published on:
12 Sept 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
