20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश को बदलने की पूरी ताकत रखता है एबीवीपी: रमेश गढ़िया

सभी राज्यों में एनआरसी की समिति के माध्यम से जांच कर इस बात का पता लगाया जाए कि देश मे कितने बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं

2 min read
Google source verification
abvp

देश को बदलने की पूरी ताकत रखता है एबीवीपी: रमेश गढ़िया

इटावा. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के एक दिवसीय कार्यक्रम में एबीवीपी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गढ़िया शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में एनआरसी की समिति के माध्यम से जांच कर इस बात का पता लगाया जाए कि देश मे कितने बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं। उन सबकी जांच होनी चाहिए।

राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की विचारधारा है एबीवीपी

उन्होंने कहा कि आज लगभग देश में 5 करोड़ बांग्लादेशी रह रहे हैं, जिन पर केंद्र सरकार का 9.5 करोड़ प्रतिवर्ष खर्च हो रहा है। ये एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला भी है क्योंकि जब कभी भी देश में हालात बिगड़ते हैं, तो उसका सीधा असर हमारे छात्रों पर पड़ता है। इसलिए इन सबकी गहनता से जांच की जाए। क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गढ़िया ने अपने मुख्य अतिथि सम्बोधन में कहा कि 1950 में स्थापित एबीवीपी विश्व का सबसे सिर्फ छात्र संगठन नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम की विचारधारा भी है। इसलिए हम देश को बदलने की पूरी ताकत भी रखते हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि सभी छात्रों में राष्ट्रभक्ति का बीज बोना ही होगा क्योंकि देश के जिस प्रतिष्टित विश्वविद्यालय जेएनयू को हम आदर की दृष्टि से देखते है।

वैचारिक योद्धा बन कर करना है काम

उन्होंने कहा कि आज हमने देश के गौरव को भुला दिया है। जिन्होंने हमे आजादी दिलाई थी उनकी पुण्यतिथि व जन्मदिवस को सबने आज भुला दिया है। अब हमें धर्म या जाति से ऊपर उठकर सोचना होगा क्योंकि एबीवीपी ने हमेशा ही देश को जोड़ने का काम किया है। हमे अब वैचारिक योद्धा भी बनना होगा व प्रकृति के साथ भी जुड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेश में एनआरसी की समिति बने, जो जांच कर सके कि आज देश मे कितने बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं। एक आंकड़े के मुताबिक देश में लगभग 5 करोड़ बांग्लादेशी रह रहे हैं। जिन पर केंद्र सरकार का 9.5 करोड़ प्रतिवर्ष खर्च हो रहा है। ये एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला भी है क्योंकि जब कभी भी देश में हालात बिगड़ते हैं, तो उसका सीधा असर हमारे छात्रों पर पड़ता है।

एबीवीपी देशप्रेम को जाग्रत करने वाला संगठन

कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रांतीय संगठन मंत्री कमल नयन व प्रांतीय सह मंत्री अतुल प्रताप भी उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंजीनियर अंकित तिवारी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, जिसका एक गौरवशाली वैश्विक इतिहास भी रहा है। हम अपने मूल्यों व संस्कारो को भूलते जा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मूल्य आधारित शिक्षा व राष्ट्रभक्ति देशप्रेम को जाग्रत रखने वाला संगठन है। कार्यक्रम में एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री सुमित कुमार व प्रांतीय सह मंत्री अतुल प्रताप भी मौजूद रहे।