
Saifai Holi
इटावा. होली के दिन पूरा मुलायम कुनबा एक साथ नजर आया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के साथ सैफई में तो थे ही। प्रगतिशील समाजवदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने अपने पुत्र आदित्य यादव के साथ होली समारोह में शामिल होकर सभी को चौका दिया। सभी ने फूलों की होली खेली। इनके अतिरिक्त धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह यादव,अभिषेक यादव, अक्षय यादव पूर्व सांसद रामसिंह शाक्य, पूर्व सांसद प्रदीप यादव आदि भी मौजूद दिखे।
प्रगितशील समाजवादी पार्टी का गठन करने के बाद पहली बार शिवपाल अखिलेश मुलायम आदि परिवार के सदस्य एक साथ नज़र आए। वहीं करीब दो वर्ष बाद पूरा यादव परिवार एक साथ दिखा। होली के मौके पर सोमवार शाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह ने एक मंच से कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी थीं। हालांकि इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन मंगलवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में वह भी संग आए।
अखिलेश ने चाचा के छुए पैर-
अखिलेश यादव ने मंच से चाचा शिवपाल व पिता मुलायम पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों ने अखिलेश को गले लगाकर होली की बधाई और आर्शिवाद दिया। इस दौरान शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल यादव के पैर भी छुए। यह देख होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
सभी ने खेली फूलों की होली-
सैफई में यह नजारा देख सपाईयों में जोश भर गया। सभी ने फूलों की होली खेली। पूरे मुलायम कुनबे ने फूलों की होली खेली और फाग का आनंद लिया। मंच पर दिखी एकता से कार्यकर्ताओं में होलिकोत्सव का उत्साह दोगुना हो गया।
अखिलेश हुए नाराज भी-
मंच पर अखिलेश और शिवपाल को देख कार्यकर्ता चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसपर अखिलेश नाराज भी हो गए। उन्होंने दो टूक कहा, यह नारेबाजी ठीक नहीं है यदि ऐने नारे लगाएंगे तो मैं अगली बार से होली खेलने नहीं आऊंगा।
Published on:
10 Mar 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
