अमरीका की तरह भारत में भी नफरत फैलाने वाले सत्ता से बाहर जाएंगे: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में नफरत करने वालों की कोई जगह नहीं होती है।

इटावा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में नफरत करने वालों की कोई जगह नहीं होती है। अमरीका में नफरत फैलाने वाले डोनल्ड ट्रंप सत्ता से बाहर हो गये। वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी नफरत फैलाने वाले सत्ता से दूर हो जाएंगे। अपने पैतृक गांव सैफई में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर किसानों के आन्दोलन को समर्थित ट्रैक्टर तिरंगा रैली में हिस्सा लेते हुए ट्रैक्टर की ट्राली पर खड़े होकर अपने संबोधन में कहा कि अमरीका का चुनाव एक हालिया इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है, जहाॅं पर गोरे काले का भेद करके नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही थी। वहां पर हुए चुनावी नतीजों मे नफरतियों को सत्ता से बाहर कर दिया है। वह दिन दूर नही है यह सब कुछ हिंदुस्तान मे भी दिखाई देगा जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता से बाहर दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें- टैक्टर रैली निकालने को लेकर पुलिस व सपाईयों में नोक झोंक, पार्टी कार्यालय में किया नजरबन्द
अखिलेश यादव कृषि संसोधन बिल को किसानों का डेथ वारंट बताते हुए कहा कि किसानों के इस आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी खड़ी है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे देश में तहसील स्तर पर ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली गई है, जिसमें किसानों और नौजवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी की ट्रैक्टर रैली, लखनऊ में झड़प के बाद हिरासत में कई सपा नेता
अब पाइए अपने शहर ( Etawah News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज