
मुलायम सिंह के नन्हें समर्थक से मिले अखिलेश यादव, सारा खर्चा उठाने का किया वादा
मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर महराजगंज के नौतनवा में रहने वाले उनके नन्हें समर्थक को जैसे ही मिली तो वह करीब पांच सौ किलोमीटर दूर स्थित सैफई के लिए पैदल ही निकल पड़ा। इस नन्हें समर्थक नवरत्न की ये इच्छा अब अखिलेश यादव ने पूरी कर दी है। अखिलेश को जैसे ही छोटे समर्थक नवरत्न के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने गाड़ी भेजकर उसे सैफई बुलवाया। इसके बाद अखिलेश ने नवरत्न से काफी देर तक बातचीत की और पूछा कि वह क्या बनना चाहता है, जिसपर उसने कहा कि वह नेता बनने की इच्छा रखता है। अखिलेश यादव ने फिलहाल नवरत्न को अच्छे स्कूल में पढ़ने की सलाह दी और वादा किया वह उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा खुद उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले पढ़ लो फिर नेता बनना। इसके बाद नवरत्न को कोठी में ही खाना खिलवाया।
बिना बताए सैफई के लिए चल पड़ा था नवरत्न
बता दें कि नेताजी के नन्हें समर्थक 10 वर्षीय नवरत्न इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। ये नेताजी के निधन की खबर सुनते ही अपने घर से बिना बताये उनके अंतिम दर्शन के लिये यहां से पांच सौ किमी दूर महाराजगंज से चल पड़ा था। जब वह इटावा पहुंचा तो रास्ते में ही भटक गया। किसी तरह से गुरुवार को वह कानपुर पहुंचा जिसके बाद जीआरपी ने उसको बैठा लिया और पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम नवरत्न यादव है। उसने बताया कि उसके पिता सिकंदर यादव काफी गरीब हैं। वह अपने परिजनों को बिना कुछ बताए ही घर से निकल पड़ा। सूचना जब परिजनों को दी गई तो वह नवरत्न को अपने साथ ले गए।
मुलायम सिंह यादव के चित्र को पुष्प अर्पित किए
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जब नवरत्न यादव के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने इस नन्हें समर्थक को गाड़ी भेजकर सैफई बुलवाया। शनिवार की सुबह नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह नन्हें समर्थक को लेकर यहां पहुंचे। जहां नवरत्न ने अखिलेश यादव के सामने पहुंचकर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसके बाद मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अखिलेश ने उसे अपने पास बुलाया और उससे काफी देर तक बातचीत भी की। अखिलेश यादव ने पूछा अब क्या इरादा है उसने कहा कि वह नेता बनना चाहता है, इस पर अखिलेश ने कहा कि पहले अच्छे स्कूल में खूब पढ़ो और पढ़ाई का खर्च हम उठायेंगे, पढ़ने के बाद नेता बनना। इसके बाद नवरत्न को कोठी में ही खाना खिलाया गया।
Published on:
15 Oct 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
