
Akhilesh in Safai
इटावा. रविवार को अपने पैतृक गांव सैफई के अपना बाजार परिसर में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार को वादा खिलाफी करने पर जमकर खरी खोटी सुनाई। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने सभी वादे भूल चुकी है और आमजनमानस बुरी तरह से परेशान है।
सीएम योगी भूले अपना वादा-
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप वितरण का वादा जो छात्रों से किया था उसे पूरा किया और आज भी उनके द्वारा मेधावियों को लैपटाप बांटे जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में योगी सरकार को बने दो साल का समय बीतने को है, लेकिन यह सरकार लैपटाप बांटने का वादा भूल चुकी है। योगी सरकार ने छात्रों को ही नहीं बल्कि किसानों को धोखा देने का काम किया। आज वह जब भी कहीं जाते है, कहीं न कहीं लैपटाप लिए छात्र मिल जाते हैं। जिसे देख काफी प्रसन्नता होती है। उन्होंनें यह भी कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मांग कर्मचारी कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी कोई बात नहीं सुन रही है। आज हालत यह हो गई है कि जनता सरकार जाने का इंतजार कर रही है।
अमित शाह पर साधा निशाना-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कह रहे हैं कि राम मंदिर मुद्दे पर न्यायाधीश जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला करें, लेकिन समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही अदालत के हर निर्णय का सम्मान किया है और आगे भी इसी प्रकार अदालत के हर निर्णय का सम्मान करती रहेगी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुद्दे पर उन्होंनें कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
बसपा से जल्द होगा गठबंधन, यह खुशखबरी जल्द ही सभी के बीच होगी-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी का बहुजन समाज पार्टी से जल्द ही गठबंधन होगा और यह खुशखबरी जल्द ही सभी के बीच होगी। उन्होंनें कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में स्थानीय दलों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी। निश्चित इसके परिणाम अच्छे होगें।
Updated on:
28 Oct 2018 10:44 pm
Published on:
28 Oct 2018 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
