24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब का चोर: चोरी के लिए बेटी का रिश्ता लेकर जाता था, नजदीकी बनाकर देता था घटना को अंजाम

इटावा में चोरी का एक पैसा मामला आया है। जिसे सुनकर लोग भी चौंक गए। जिस घर में बेटी का रिश्ता लेकर पिता जाता था। उसी घर को अपना शिकार बना लेता था। पुलिस ने कानपुर के रहने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है।

1 minute read
Google source verification

इटावा में ऐसे चोर की जानकारी हुई है। जो बेटी की का रिश्ता लेकर जाता था। जिस घर में बेटी का रिश्ता लेकर जाता था। उसी घर में चोरी की घटना को अंजाम देता था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की तो घटना का खुलासा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के लिए ही बेटी का रिश्ता लेकर जाता था। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना सैफई थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के काशीपुर के रहने वाले सुखबीर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनके घर में बेटी का रिश्ता लेकर रामबाबू निवासी झींझक कानपुर नगर आया था। उसने भाई को अपनी बेटी के लिए पसंद भी कर लिया। ‌रात अधिक होने के कारण वह घर पर ही रुक गया। जब घर के सभी लोग सो गए। रामबाबू मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी चुराकर भाग गया। पुलिस ने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। कानपुर नगर के रहने वाले रामबाबू को गिरफ्तार किया है।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर रामबाबू कानपुर नगर का रहने वाला है। जो अपना टारगेट निश्चित करता था। उसी घर से मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगदी सहित अन्य चीज चुरा लेता था। काशीपुर के रहने वाले सुखबीर सिंह के घर भी बेटी का रिश्ता लेकर आया था। यहां से भी रामबाबू मोटरसाइकिल नगदी और कुछ अन्य सामान लेकर चला गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से मोटरसाइकिल, नगदी भी बरामद हुई है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌