2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा की मानसी सक्सेना बनी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की ब्रांड एम्बेसडर

- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एमेबेसडर बनीं मानसी सक्सेना - जिलाधिकारी जेबी सिंह ने किया सम्मानित

2 min read
Google source verification
इटावा की मानसी सक्सेना बनी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की ब्रांड एम्बेसडर

इटावा की मानसी सक्सेना बनी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की ब्रांड एम्बेसडर

इटावा. 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के' बात जब बेटियों और उनके हौसले की हो, तो यह डायलॉग एकदम फिट बैठता है। इस कथनी को सच कर दिखाया है इटावा की मानसी सक्सेना ने जिन्हें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का जिला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने मानसी सक्सेना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा बेटियां आज लगभग सक्षी क्षेत्रों का गौरव बढ़ा रही हैं। वो बात और थी जब पहले बेटियों की जिंदगी घर की चाहर दीवारी में बंद केवल चूल्हे चौके तक सीमित थी। अब लड़कियां हर क्षेत्र में सिर्फ हाथ ही नहीं आजमा रहीं बल्कि उसमें अव्वल दर्जा भी प्राप्त कर रही हैं।

भ्रूण हत्या को खत्म करने का लें प्रण

इटावा के विकास भवन के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। भ्रूण हत्या आज भी कई जगह प्रचलित है। सभी को मिलकर भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को खत्म करने का प्रण लेना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मानसी सक्सेना सहित अन्य को भी सम्मानित किया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रबन्धन के लिए डॉ. कैलाश यादव, प्रभारी सीडीपीओ शोभारानी, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक जाटव, डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव को सम्मानित किया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ फ्रंटलाइन वर्कर रामजनम सिंह व मीनाक्षी पांडेय, स्नातक टॉपर कीर्ति गुप्ता, आंचल गुप्ता, सीडीपीओ बढ़पुरा उत्तम कुमार सहित अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायतराज अधिकारी आरबी सिह सिंह, डीआईओएस राजू राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ. मुकेश यादव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रवीण टिंगल, डीसी सर्वशिक्षा अभियान राम कुमार सिद्धार्थ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर चलाया जागरुकता अभियान