10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कथावाचक के बाल काटे गए, वाद्य यंत्रों को तोड़ा गया, क्या कहते हैं एसएसपी?

Assault with Bhagwat Katha Vachak इटावा में भागवत कथा कहने वाले कथावाचक के साथ अभद्रता, मारपीट और जबरदस्ती सर के मुड़वाने की घटना सामने आई है। सपा सांसद में इस मामले में एसएसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने को कहा है।

Assault with Bhagwat Katha Vachak इटावा में भागवत कथा वाचक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इसके साथ ही भागवत कथा करने वाले के सर के बाल भी काट दिए गए। उनके हारमोनियम और वाद्य यंत्रों को भी तोड़ दिया गया। इस संबंध में भागवत कथा वाचक ने सांसद के साथ मिलकर एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी है। सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। घटना बकेवर थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन जवाहरपुर राजा का बाग निवासी मुकुट मणि सिंह यादव ने बताया कि वह कानपुर के रहने वाले हैं। अपने साथी संत सिंह यादव निवासी अछल्दा औरैया, श्याम कठेरिया निवासी बकेवर के साथ भागवत कथा करते हैं। बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव निवासी पप्पू बाबा ने भागवत कथा करने के लिए उनसे बातचीत की। इसके लिए उन्होंने 21 से 27 जून तक के लिए भागवत कथा करने की तारीख निश्चित की।

भोजन करते समय की गई मारपीट

मुकुट मणि सिंह यादव ने बताया कि पहले दिन शाम के समय भोजन करते समय पप्पू बाबा ने मेरी जात पूछ ली। उनके यह बताने पर की वह यादव बिरादरी से हैं तो उन्होंने मुझ पर दलित होने का आरोप लगाया और बोले तुम्हारी हिम्मत भागवत कथा करने की कैसे हुई? इस दौरान पप्पू बाबा और उनके साथियों में मनीष, डीलर, अतुल सहित करीब 50 अज्ञात लोगों ने उन्हें लात, घुसों, चप्पलों से मारा। जबरदस्ती मेरे सर के बाल मुड़वा दिए। महिला के पैरों में जबरन नाक रगड़वाई। उनके पास रखे 25 हजार और सोने की चेन छीन लिया। उनका सारा सामान अभी भी उन्हें लोगों के कब्जे में है।

सपा सांसद ने एसएसपी से मुलाकात की

सपा सांसद के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे मुकुट मणि सिंह यादव ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने बकेवर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर सपा सांसद ने कहा कि भागवत आचार्य के साथ हुई घटना अमानवीय है। जो संविधान के खिलाफ है। एसएसपी इटावा से दोषियों के खिलाफ पड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। यदि कार्रवाई न हुई तो यह मम्मी संसद में उठाया जाएगा। ‌