30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेसमेकर स्कैम में बड़ा एक्‍शन, सप्लायर गिरफ्तार, अब तक 52 मरीजों में नकली पेसमेकर लगाए जाने की पुष्टि

Pacemaker Scam: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पेसमेकर घोटाले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 52 मरीजों में नकली पेसमेकर लगाए जाने की पुष्टि हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

इटावा

image

Aman Pandey

Sep 09, 2024

up Pacemaker Scam, Pacemaker, UP Pacemaker Case, Saifai Pacemaker Case, Etawah Pacemaker Scam, Etawah Pacemaker Case, Victims Family Demands to Hang Accused Doctor, Doctor Sameer Saraf, Doctor, Fake Pacemakers, UP News, UP Crime News, Etawah News, Etawah Crime News, Crime News, Dr. Sameer Saraf, Saifai Medical University, Saifai Medical University Etawah, Saifai Medical University Saifai

Pacemaker Scam: इटावा की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पेसमेकर घोटाला मामले में नकली पेसमेकर सप्लायर इंद्रजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कानपुर का रहने वाला है। जांच में यह पता चला कि इंद्रजीत ने फर्जी स्टिकर लगाकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर की सांठगांठ से नकली पेसमेकर की सप्लाई की थी जो दिल के मरीजों को प्लांट किए थे। इस घोटाले के चलते कई मरीजों की मौत की खबर सामने आई है।

इसके अलावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार और हृदय रोग विभाग के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. समीर सर्राफ के खिलाफ भी गंभीर आरोप थे। उन पर खरीद, पेसमेकर धोखाधड़ी, अनावश्यक विदेश यात्राएं और व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप थे। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। डॉ. समीर सर्राफ को 7 नवम्बर 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

ये है पूरा मामला

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 2022 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज हुआ था। वर्तमान में इस मामले की जांच सैफई के नये सीओ शैलेन्द्र गौतम कर रहे हैं। एक टीम गठित की गई है, जिसमें एक डॉक्टर एपीओ, विवेचक और एक सह विवेचक शामिल हैं। यह टीम मामले की तकनीकी और चिकित्सा संबंधित बारीकियों की जांच कर रही है।

फर्जी स्टीकर लगाकर बेचा पेसमेकर

डॉ. समीर सर्राफ की गिरफ्तारी के बाद इंद्रजीत की गिरफ्तारी की गई है। इंद्रजीत की भूमिका पेसमेकर की सप्लाई में थी। उसने जानबूझकर नॉन एमआरआई पेसमेकर को एमआरआई पेसमेकर बताकर मरीजों को लगाया। इससे कई मरीजों की जान को खतरा हुआ। जांच में यह भी पता चला है कि इंद्रजीत ने कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और फर्जी स्टिकर लगाकर पेसमेकर बेचने का काम किया।

अब तक 52 मरीजों को ये नकली पेसमेकर लगाने की पुष्टि

अब तक 52 मरीजों को ये नकली पेसमेकर लगाए जाने की पुष्टि हुई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन मौतों का कारण पेसमेकर की गुणवत्ता में खामी थी या कुछ और। साथ ही, बायोट्रॉनिक नामक जर्मन कंपनी की सप्लाई से संबंधित जानकारी भी मिल रही है, जिसमें अन्य कंपनियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: मधुमक्खी पालन मुनाफे का सौदा, यहां मिलता प्रशिक्षण, शहद की बाजार में डिमांड के साथ ऑनलाइन मार्केट हो रही विकसित

अधिकारी ने बताया कि अभी और गिरफ्तारियां और कार्रवाई की संभावना है। वर्तमान में इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

Story Loader