
यातायात पुलिस के दरोगा से भिड़ना भाजपा नेता को पड़ा महंगा, मुकदमा खत्म कराने को लेकर कर रहे यह....
इटावा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री गगन चतुर्वेदी के यातायात पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर से हुई झड़प के बाद कई भाजपा समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे से उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भाजपाईयो में उबाल आ गया है।
मुददे पर आड़े हाथों ले लिया
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, इटावा सदर की भाजपा एमएलए सरिता भदौरिया समेत सैकडो भाजपााईयों ने एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को इस मुददे पर आड़े हाथों ले लिया है। इटावा की भाजपाई ईकाई ने एसएसपी से साफ साफ कहा है कि भाजपा के पूर्व महामंत्री गगन चतुर्वेेदी के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए इस मुकदमे को तत्काल खत्म किया जाए और गगन चतुर्वेदी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश चंद्र बाजपेई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई अमल मे लाई जाए।
धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज
यातायात पुलिस के दरोगा राकेश बाजपेई की तहरीर के आधार पर इटावा के फ्रेंड्स कालोनी थाना में भाजपा नेताओं के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। असल में भरथना ओवरब्रिज पर जाम खुलवाने की कोशिश के दौरान ही तनावपूर्ण हालत बने थे। मामले में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गगन चतुर्वेदी, उनके भाई और पेशे से प्रधानाध्यापक भाजपा कार्यकर्ता व उसके 13 वर्षीय बीमार पुत्र को नामजद किया गया है। दरोगा के खिलाफ भी आरोपी पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर दी गई। अलबत्ता दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
सरकारी कार्य में बाधा डाली
दरोगा राकेश कुमार बाजपेयी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गगन चतुर्वेदी, उनके भाई और प्राथमिक विद्यालय नगला प्रान बसरेहर के प्रधानाध्यापक अंशू दीक्षित निवासी फ्रेंड्स कालोनी और उनके 13 वर्षीय पुत्र को नामजद किया गया है। अंशू भाजपा कार्यकर्ता हैं। जाम की सूचना पर बाजपेयी हमराहियों के साथ भरथना ओवरब्रिज पर पहुंचे थे। उनके मुताबिक अंशू दीक्षित स्कूटी पर गलत दिशा से आ रहे थे, जिस वजह से जाम लगने का हवाला दिया गया तो वह भड़क गए और असभ्य भाषा में बातचीत करने लगे। इस पर बाजपेयी ने वीडियो रिकार्डिग करनी चाही तो उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया और अपने फोन से अपने साथियों को बुलाया। सूचना पर गगन चतुर्वेदी व उसका भाई आया। जिन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डाली।
यातायात पुलिस की शिकायत की
दूसरी तरफ भाजपा नेता गगन चतुर्वेदी ने बताया कि अंशु दीक्षित अपने बीमार पुत्र को दिखाने के लिए स्कूटी से तिवारी हास्पिटल जा रहे थे। उसके खिलाफ भी अंशू दीक्षित की तरफ से दी गई तहरीर में मारपीट, जेब से 1820 रुपये निकाल लेने ओर स्कूटी के कागजात व चाबी छीन लेने का आरोप है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गगन चतुर्वेदी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर भाजपाइयों में उबाल आ गया। बड़ी संख्या में भाजपाई एकत्रित होकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से मिलने पहुंचे और एचसीपी राकेश चंद्र बाजपेई यातायात पुलिस की शिकायत की।
ये लोग रहे मौजूद
राकेश बाजपेई द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालय नगला प्रान के प्रधानाध्यापक आशीष कृष्ण दीक्षित व उनके 13 वर्ष पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये मनगढ़ंत है इसे तत्काल वापस किया जाए। उन्होंने राकेश बाजपेई के खिलाफ एफआइआर की मांग की और उनके निलंबन की मांग की। इस अवसर पर मधुसूदन दुबे, गजेंद्र मिश्र, जितेंद्र भदौरिया, विकास भदौरिया, अतुल चौधरी, मनोज भदौरिया, अक्षय द्विवेदी, मयंक विधोलिया भी मौजूद थे। इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है जांच में तथ्य मांगे गए हैं। जरूरत पड़ेगी तो किसी अन्य थाने से भी जांच करा ली जाएगी।
Published on:
25 May 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
