28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 की स्पीड में प्राइवेट बस ने ट्रक में मारी टक्कर, मचा कोहराम, सभी यात्री घायल

Bus going to Maha Kumbh collided with truck इटावा में प्राइवेट बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 40 वर्ष यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी घायल फरीदाबाद-दिल्ली होते हुए प्रयागराज कुंभ जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
दिल्ली से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

Bus going to Maha Kumbh collided with truck इटावा में कुंभ जा रही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया। घटना बकेवर थाना क्षेत्र हाईवे की है।

यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों से अवैध वसूली सहित अन्य गंभीर आरोप, जांच के बाद किया गया निलंबित

उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा नेशनल हाईवे पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस और ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बकेवर थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चार बस यात्रियों को पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया।

कथावाचक नीरज ने बताया

घायल कथा वाचक नीरज ने बताया कि सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र से महाकुंभ प्रयागराज नहाने जा रहे थे। इटावा के पास ड्राइवर ने ढाबे पर चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी। चाय पीने के बाद अभी गाड़ी 10 मिनट चली होगी कि गाड़ी लहराने लगी। हम लोगों ने ड्राइवर को टोका की गाड़ी कैसे चला रहे हो? लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 100 की स्पीड में आगे जा रहे डंपर में बस ने टक्कर मार दी।

सभी बस यात्रियों को चोट आई

नीरज ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी यात्रियों को चोट आई है। पुलिस प्रशासन ने अच्छा काम किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभा वर्मा ने बताया कि वह लोग फरीदाबाद से दिल्ली पहुंचे थे। जहां से बस से प्रयागराज संगम नहाने जा रही थी। रास्ते में यह हादसा हो गया।