22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ 2025 संगम स्नान कर वापस आ रही बस और ट्रक में टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 21 घायल

Bus returning from Sangam accident महाकुंभ 2025 से वापस आ रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई। 23 अन्य श्रद्धालु घायल है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने बताया कि दो को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
घायलों का हाल-चाल लेते डीएम और एसएसपी इटावा

Bus returning from Sangam accident इटावा में महाकुंभ 2025 से वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठी सवारियों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। 24 अन्य यात्री घायल है। जिसमें दो को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दे दी गई है। घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: “डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब महाकुंभ 2025 प्रयागराज संगम से वापस नोएडा आ रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई। घटना के समय बस यात्री आराम कर रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस पहुंच गई। जहां रात राहत और बचाव कार्य चलाया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो श्रद्धालुओं को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ‌

क्या कहते हैं जिलाधिकारी?

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों के उपचार के विषय में डॉक्टर से बातचीत की। जिलाधिकारी ने बताया कि महाकुंभ से वापस आ रही बस ट्रक से टकर हुई है। जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। दो गंभीर रूप से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिला अस्पताल में घायल मरीजों का सीटी स्कैन भी कराया गया है। घटना की जानकारी घरवालों को दे दी गई है। घायल और मृत सभी नोएडा के रहने वाले हैं। इसमें कुछ बिहार के भी हैं। जो नोएडा में नौकरी करते हैं।