26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा चंबल एक्सप्रेस-वे, 8800 करोड़ है लागत

Bundelkhand - Chambal Express-Way: अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस से चंबल एक्प्रेस-वे को जोड़ा जाएगा। इसकी लागत करीब 8800 करोड़ आएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Chambal Expressway connected with Bundlekhand Expressway costing of 8800 crores  in Etawah

Chambal Expressway connected with Bundlekhand Expressway costing of 8800 crores in Etawah

कोटा से इटावा तक बनने वाला चंबल एक्सप्रेस वे अब नगरिया सरावा तक बनेगा। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से भी नगरिया सरावा गांव में ही मिलेगा। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी मंजूरी दे दी है। नगरिया सरावा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया का गांव है।

शुक्रवार को सांसद कठेरिया ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंबल एक्सप्रेस वे के विस्तारीकरण को गडकरी ने मंजूरी दे दी है। गांव के विकास के साथ ही नेशनल हाईवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आने जाने वाले लोग भी चंबल एक्सप्रेस वे का सुगमता से प्रयोग कर सकेंगे। पत्रकारों को उन्होंने बताया कि लगभग 8800 करोड़ रुपए की लागत से 400 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे कोटा से इटावा को जोड़ेगा। पहले इसे नेशनल हाईवे 2 में बिरारी के पास जोड़ा जाना था लेकिन अब सरावा तक बढ़ा दिया गया है। जहां यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 284 और 250 के बीच औरैया बॉर्डर पर भी जुड़ जाएगा।

यह भी पढ़े - नाइजीरियन के सात खातों में 28 करोड़, पश्चिम बंगाल, यूपी, एमपी के अलग-अलग शहरों से पहुंचा पैसा

विपक्ष पर साधा निशाना

परिवहन मंत्री के आश्वासन के साथ ही लखनऊ व दिल्ली से कुछ अधिकारी जल्द ही इटावा आएंगे। 2024 से पहले तेजी से एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भ्रष्टाचार का एक्सप्रेस वे कहने पर कहा कि अखिलेश की पूरी राजनीति का विश्लेषण करने पर उनके पास केवल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का विकास और बुंदेलखंड एक्सप्रेस की बुराई ही बची है। बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेने पहुंचे थे।