20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन हैं चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर, जो जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पद पर चौथी बार निवार्चित हुए

चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर चौथी दफा इटावा जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पद पर निवार्चित हुए है।

2 min read
Google source verification
Chandra Shekhar

जानें कौन हैं चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर, जो जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पद पर चौथी बार निवार्चित हुए

इटावा. जिला बार एसोशिएशन के चुनाव में एक बार फिर से चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर पर वकीलों ने भरोसा करते हुए उनको अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित करवा दिया। चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर चौथी दफा इटावा जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पद पर निवार्चित हुए है। चौथी दफा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर गौर का उनके समर्थको के अलावा वकील समुदाय ने जोरदार स्वागत किया।

देर रात बार ऐसोशिएशन के चुनाव की हुई मतगणना मे गौर को 311 मत मिले जब कि उनके निकटतक प्रतिदंदी उत्तम दुबे को 202 उधर महामंत्री पद के लिए खड़े हुए साकेत शुक्ला को 343 और उनके मुकाबले मे खडे देवेंद्र पांडे को 259 मत हासिल हुए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के अहम पद पर राघव शर्मा को जीत मिली।

वकीलों में काफी उत्साह दिखा

डीबीए के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही। इसके चलते वकीलों में काफी उत्साह था। सुबह नौ बजे से शुरू होकर मतदान शाम चार बजे तक चलता रहा। अधिवक्ता कचहरी पहुंचकर मतदान करते रहे। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, मतदान में तेजी आती गई। 883 अधिवक्ता वोटर थे, जिनमें से शाम तक 810 ने अपने वोट डाले गए। मतदान डीबीए के सभागार में कराया गया। इसके लिए 10 बूथ बनाए गए थे। जहां मतदाताओं ने विभिन्न पदाधिकारियों को चुनने के लिए अपने वोट डाले। लगभग 92 प्रतिशत वकीलों ने मतदान किया, जिसके कारण मतदान के लिए लगातार भीड़ लगी रही।

डीबीए चुनाव के चुनाव अधिकारी डीडी मिश्रा की ओर से की गई व्यवस्था के अनुसार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया जाना था। इसके लिए सभी तैयारियां नौ बजे से पहले ही कर ली गई थीं। सभागार में जाने वाले रास्ते के गेट पर ही मतदाता सूची लेकर अधिवक्ता बैठे थे, जो नाम के साथ ही यह जानकारी दे रहे थे कि वोट कहां डालना है। इसके बाद अधिवक्ता वोट डालने के लिए पहुंचे। एक-एक करके अधिवक्ता वोट डालने के लिए पहुंचते रहे और मतदान करके अपने बस्ते पर डट गए। सुबह साढ़े 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मतदान का किया अनुरोध

इस चुनाव को लेकर पिछले करीब एक सप्ताह से सरगर्मियां तेज थी। विभिन्न पदों के लिए खड़े प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुटे थे। मतदान के दिन भी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मतदान का अनुरोध किया। डीबीए सभागार में जाने वाले रास्ते पर प्रत्याशी व उनके समर्थक खड़े रहे तथा अपने पक्ष में मतदान के लिए अनुरोध करते रहे। सबसे ज्यादा सरगर्मी अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए रहीं। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए भी मतदान कराया गया।