27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजा कहां से आता है तो जवाब सुनकर पुलिस के होश उड़ गए, और फिर शुरू हो गए

इटावा जिले के इकदिल इलाके में बिरारी के पास से अपराध शाखा ओर इकदिल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 लाख रुपए मूल्य का 49 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा कहां से आता है तो जवाब सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।

2 min read
Google source verification
If the liquor was not brought, then the police locked it in the police station and beat it badly.

शराब नहीं लाया तो पुलिस ने थाने में बंद कर बुरी तरह पीटा

इटावा जिले के इकदिल इलाके में बिरारी के पास से अपराध शाखा ओर इकदिल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 लाख रुपए मूल्य का 49 किलो गांजा बरामद किया है। इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने आज यहां बताया कि बृजेन्द्र सिंह पुत्र सेठ सिंह निवासी विजयपुर नगला पाठक थाना फफूंद जनपद औरैया ओर परशुराम पुत्र तिलक सिंह निवासी बंजारन डेरा शहजादपुर थाना इकदिल इटावा को सघन चैकिंग के दौरान बिरारी गॉव के पास एक मोपेड के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 14 लाख रुपए मूल्य का 49 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने इस बात को स्वीकारा है कि वह इस गाने को उड़ीसा से ले करके आते हैं। जिसको इटावा औरया के अलावा आसपास जिलों में सप्लाई करने का काम करते हैं।

सूचना मिलने पर बिछाया जाल

अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में गस्त/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। आज एसओजी इटावा एवं थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 1 मोपेड सवार 2 व्यक्ति मुरैठा गांव से बिरारी ओवरब्रिज होते हुए ओरैया की ओर जा रहे है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध गांजा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बिरारी ओवरब्रिज के नीचे पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुरैठा गांव की ओर से 1 मोपेड सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा करने पर चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मोपेड सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

उड़ीसा से तस्करी कर लाते थे गांजा

तलाशी लेने पर उनके पास 3 थैलै से 26 बंड़लों मे कुल 49 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि, वह गांजा उड़ीसा से तस्करी कर इटावा लाकर बेच देते हैं। दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ इकदिल थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

गांजा तस्करों का आपराधिक ब्यौरा

गिरफ्तार किए गए दोनों गांजा तस्करों का आपराधिक ब्यौरा तलाशा जा रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब इटावा में इस तरह से तस्करों के कब्जे से बड़ी तादाद में गांजा बरामद किया गया है इससे पहले भी कई बार गांजा की बरामदगी होती रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर रमेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल,समित चौधरी सर्विलांस सेल टीम के कइयो सदस्यों अलावा इकदिल थाने से उप निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी, सब इंस्पेक्टर राजेश यादव पुलिस टीम के साथ रहे।

- दिनेश शाक्य