1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah: ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर होटल मैनेजर से मारपीट का आरोप, सीसीटीवी फुटेज वायरल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के परशुपुरा में 27 मई की रात एक होटल में हुई मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी है। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख राधा देवी के बेटे मयंक यादव और उनके साथियों पर होटल मैनेजर राहुल यादव के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है।

2 min read
Google source verification
घटना के संबंध मे जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, PC: IANS

घटना के संबंध मे जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, PC: IANS

ब्लॉक प्रमुख के बेटे और होटल मैनेजर के बीच मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसने मामले को और तूल दे दिया है। पीड़ित राहुल यादव ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि 27 मई की रात करीब 10 बजे मयंक यादव अपने साथियों के साथ दो कारों में सवार होकर होटल पहुंचा।

27 मई की रात को क्या हुआ?

आरोप है कि मयंक और उनके साथियों ने होटल में घुसते ही राहुल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने राहुल को होटल से घसीटकर बाहर ले जाने की कोशिश की। हमलावरों ने राहुल को धमकाते हुए उनके साथ हिंसक व्यवहार किया। स्थानीय लोगों में आशंका है कि हमलावरों का इरादा अपहरण का भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें: जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लगाई फटकार

जानकारी के मुताबिक, यह होटल पहले कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता था, लेकिन नुकसान के चलते उसने इसे छोड़ दिया। इसके बाद होटल को किसी अन्य व्यक्ति ने किराए पर ले लिया। बताया जा रहा है कि मयंक यादव भी इस होटल को किराए पर लेना चाहता था, लेकिन इसे किसी और को मिलने के कारण वह नाराज था। इसी रंजिश को मारपीट की घटना का कारण माना जा रहा है।

आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मयंक यादव सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इटावा के एसपी क्राइम ब्रांच सुबोध गौतम ने बताया, "हमें वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा। हालांकि, अभी सभी तथ्य पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"