9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Etawah news: टाटा ताजा चाय, टाटा नमक, ब्लैक एंड गोल्ड फ्लैक सिगरेट की नकली फैक्ट्री बरामद

इटावा में नकली नमक, चाय, सिगरेट, बीड़ी बनाने की नकली फैक्ट्री बरामद हुई है। जहां पर देश के नामी ब्रांड के चाय पत्ती की पैकिंग होती थी। पुलिस ने तैयार पैकेट के साथ खाली रैपर भी बरामद किया है। चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah news: टाटा ताजा चाय, टाटा नमक, ब्लैक एंड गोल्ड फ्लैक सिगरेट की नकली फैक्ट्री बरामद

Etawah news: टाटा ताजा चाय, टाटा नमक, ब्लैक एंड गोल्ड फ्लैक सिगरेट की नकली फैक्ट्री बरामद

उत्तर प्रदेश के इटावा में नकली टाटा नमक, नकली ताजा चाय और नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एसएसपी इटावा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा। इस दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के 650 पैकेट टाटा नमक, ताजा चाय, प्रतिबंधित सिगरेट ब्लैक एंड गोल्ड ब्लैक, बीड़ी आदि भी बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि कॉपीराइट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खाद्य विभाग व पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।‌ जब टाटा नमक सहित अन्य खाद्य पदार्थ को पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शानू पुत्र अब्दुल कलीम निवासी उर्दू मोहल्ला सदर कोतवाली, दिनेश पुत्र भरत सिंह निवासी चंद्रपुर राजा बाग सिविल लाइन इटावा, मुसलीम पुत्र बोहर जान शेख निवासी गुलियाना मुर्शिदाबाद शमशेर गंज पश्चिम बंगाल, नृपेंद्र पुत्र संदीप शर्मा निवासी शिवपुरी फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा शामिल है।

यह भी पढ़ें: रामलीला के जोकर की तरह लोगों का मनोरंजन कर रहे राहुल गांधी, साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान

बरामद सामग्री इस प्रकार है

जिनके पास से टाटा नमक के 650 पैकेट, 515 रैपर टाटा नमक, 1210 ताजा चाय पत्ती के रैपर, 250 ग्राम ताजा चाय के 35 पैकेट, 15 ग्राम चाय के एक 360 पैकेट, 166 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट ब्लैक एंड गोल्ड फ्लैक, 40 पैकेट एमएस बीड़ी बरामद हुआ है। पकड़ने वाली टीम में नायब तहसीलदार इटावा व खाद्य विभाग की टीम के साथ सदर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और उनकी टीम शामिल थी।