27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah: “मैं बड़ा कि तू बड़ा” को लेकर फायरिंग, पत्थरबाजी, 15 गिरफ्तार, एसएसपी ने कहा संप्रदायिक तनाव नहीं

इटावा में क्रिकेट मैच के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई। जिसमें पुलिस ने 15 को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Etawah: "मैं बड़ा कि तू बड़ा" को लेकर फायरिंग, पत्थरबाजी, 15 गिरफ्तार, एसएसपी ने कहा संप्रदायिक तनाव नहीं

Etawah: "मैं बड़ा कि तू बड़ा" को लेकर फायरिंग, पत्थरबाजी, 15 गिरफ्तार, एसएसपी ने कहा संप्रदायिक तनाव नहीं

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन पर आरोप है कि आपसी विवाद के बाद फायरिंग की घटना की गई थी। एसएसपी इटावा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जिनके खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने अराजक तत्वों को भी चेतावनी दी है।

एसएसपी इटावा ने बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग की घटना हुई थी। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई थी। जिसको लेकर सदर कोतवाली में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें 17 लोग नामजद थे और 20 से 25 अज्ञात लोग शामिल थे। नामजद 17 अभियुक्तों में से 15 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्ष पड़ोस के ही रहने वाले हैं। दोनों ही पक्षों में दोनों ही समुदाय के लोग शामिल हैं। जिनकी उम्र 21 से 30 साल के बीच है।

मैं बड़ा कि तू बड़ा को लेकर हुई लड़ाई

एसएसपी ने बताया कि अपने "मैं बड़ा कि तू बड़ा" और क्रिकेट मैच को लेकर के झगड़ा हुआ था। इसके पूर्व 2020 में भी दोनों के बीच झगड़ा हो चुका है। इस बार थाना कोतवाली द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नामजद सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

एसएसपी की अराजक तत्वों को चेतावनी

एसएसपी ने कहा कि अराजक तत्व सचेत हो जाएं। यदि अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो इटावा पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। प्रॉपर्टी को भी सीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Etawah: उड़ीसा से राजस्थान मादक पदार्थ का व्यापार, कटहल के नीचे मिला गांजा

दो पुलिसकर्मी निलंबित

घटना में दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है। जिनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल लगा दिया गया है। कोई भी संप्रदायिक तनाव नहीं है। सोशल मीडिया के माध्यम से इसे नया मोड़ देने का प्रयास हो रहा था। जबकि दोनों ही ग्रुप में दोनों ही समुदाय के लोग शामिल है।