
इटावा महोत्सव का आगाज 2 दिसम्बर से, नामी कलाकारों से सजेगी संगीत की शाम
इटावा. जिले की ऐतिहासिक नुमाइश इस बार आसपास के जिलों के लोगों को भी आकर्षित करेगी। प्रशासन व नुमाइश कमेटी की ओर से ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे नुमाइश बेहद आकर्षक हो और लोग खुद-ब-खुद खिचे चले आएं। पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जबकि स्पोर्टस स्टेडियम में खेलकूद लगातार चलते रहेगें।
यह कार्यक्रम होंगे महोत्सव में
इस साल की नुमाइश 2 दिसम्बर से शुरू होकर एक महीने तक चलेगी। इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे, जिनकी रूपरेखा तय कर ली गई है। संयोजकों से कहा गया है कि वे कार्यक्रमों को आकर्षक स्वरूप देें। हर साल की तरह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन, अखिल भारतीय कव्वाली, ऑल इंडिया मुशायरा जैसे कार्यक्रम होगें। इसके साथ ही पर्यावरण सम्मेलन भी होगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषय पर कार्यक्रम कराए जाएंगे। नुमाइश के उद्घाटन के अगले दिन से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगें जो कि दो जनवरी तक चलेंगे।
कलाकारों से सजेगी संगीत की शाम
संगीत के कार्यक्रमों में मुंबई के कलाकार शामिल होंगे। महोत्सव में कई नामी कलाकारों को बुलाया जाएगा। इनसे सम्पर्क भी किया जा रहा है। इटावा की नुमाइश सौ वर्ष पुरानी है और इसका अपना महत्व है। पहले विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में और पक्का तालाब क्षेत्र में नुमाइश सजती थी, लेकिन जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी वैसे-वैसे नुमाइश वर्तमान स्थान पर सजने लगी। बड़े-बड़े कलाकार और फिल्मी सितारे इटावा नुमाइश पंडाल में आ चुके हैं। नुमाइश में चार चांद लगाने के लिए इसके मुख्य चौक के साथ ही अन्य स्थानों पर पक्की सड़कें बनाई जा रही है। नुमाइश में कुछ नई दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। नुमाइश में झूले व खेल तमाशे सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रहते है। महोत्सव की तैयारी के लिए झूलों के सजावट के लिए सामान आना शुरू कर हो गया है।
युवाओं के लिए करियर गाइडेंस
स्कूली बच्चों को नुमाइश से जोड़ने पर खास फोकस किया जा रहा है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी कहा गया है। कई प्रधानाचार्याें को कार्यक्रमों का संयोजक बनाकर सीधे नुमाइश से जोड़ा गया है। पंडाल के कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को कॅरियर गाइडेंस का कार्यक्रम रखा गया है।
इटावा सफारी को अभी पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। हालांकि, इसका उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जून को ही कर दिया था। फिलहाल सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर नुमाइश के समय तक सफारी पर्यटकों के लिए खुल गई, तो नुमाइश में भीड़ और भी बढ़ जाएगी।
Published on:
11 Nov 2018 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
