8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में सामूहिक आत्महत्या: पत्नी, बेटी, बेटे सहित चार की मौत, पति ट्रेन के नीचे आया, मचा हड़कंप

Etawah Mass suicide इटावा में ज्वैलर्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को नींद की गोली खिलाकर हमेशा के लिए सुला दिया। स्वयं ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने ट्रेन को रोक लिया। तब तक आदि से ज्यादा ट्रेन गुजर चुकी थी। एसएसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
घर के सामने लगी लोगों की भीड़, पुलिस अधिकारी भी पहुंचे मौके पर

Etawah Mass suicide उत्तर प्रदेश के इटावा में हृदय विधायक घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जिनमें मां, दो बेटी और एक बेटा शामिल है। पति ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए गया। लेकिन ट्रेन ऊपर से गुजर गई। एसएसपी इटावा ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि आपसी सहमति से आत्महत्या का निर्णय है। सभी ने नींद की गोलियां खा ली। चारों की मौत के बाद व्यापारी भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए गया। लेकिन वह बच गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वैज्ञानिक साक्ष्यों के लिए फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: झूला झूलते समय पाइप में फंसे किशोरी के बाल, फिर वो हुआ जो आप सोच नहीं सकते

उत्तर प्रदेश के इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुर निवासी 45 वर्षीय मुकेश वर्मा बीते सोमवार की रात 9.30 पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए गया था। लेकिन ट्रेन ऊपर से गुजर गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने मुकेश वर्मा को गिरफ्तार किया। जिसे खरोंचे आई थी। जिसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।

बाहर से ताला बंद कर निकला था घर से

मुकेश वर्मा अपने भाई अवधेश और अखिलेश के साथ एक ही घर में ऊपर की मंजिल में रहते हैं। नीचे दिनभर कोई हलचल नहीं सुनाई पड़ी। घर कमरे में बाहर से ताला बंद था। शक होने पर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे कमरे का ताला तोड़ा गया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में रेखा (40), काव्य (17) और अभीष्ट (13) का शव पड़ा था। जबकि दूसरे कमरे में भाव्या (19) का शव मिला।

क्या थी पारिवारिक स्थिति?

परिजनों के अनुसार मुकेश की रेखा से दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी की 2005 में कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने भिंड मध्य प्रदेश की रहने वाली रेखा से 2006 में दूसरी शादी की थी। बड़ी बेटी भाव्या पहली पत्नी से थी। पूरा परिवार एक ही घर में रहता है। मुकेश ज्वेलरी के थोक व्यापारी है। मुकेश वर्मा ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अंग्रेजी में लिखा- 'यह सब लोग खत्म"

क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण यह घटना सामने आई है। पूछताछ के दौरान मुकेश वर्मा ने बताया कि वह काफी अवसाद में है। घर में रोज झगड़ा भी होता था। जिससे परेशान होकर पत्नी और बच्चे सभी ने सामूहिक आत्महत्या का निर्णय लिया। सभी के गर्दन पर कटे का निशान दिखाई पड़ रहा है लेकिन खून का एक कतरा भी नहीं बाहर है। प्रारंभिक जांच से आप पता चलता है कि आपसी सहमति से इन्होंने अपनी मृत्यु को चुना है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

एसएसपी इटावा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ‌पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और अधिक जानकारी दी जाएगी। मौके पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के साथ, एएसपी सिटी अभय नाथ, एसडीएम सदर विक्रम सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए।