
Etawah news: 25 लाख के मोबाइल बरामद, एक मोबाइल की कीमत 1.5 लाख रुपए
उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने आज 25 लाख के मोबाइल को उनके मालिकों को वापस किया। जो इटावा पुलिस ने बरामद किया था। इनमें एक मोबाइल की कीमत 1.5 लाख रुपए है। जो पूर्व ब्लाक प्रमुख का है। एसएसपी इटावा संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्विलांस और साइबर क्राइम टीम के सहयोग से पुलिस को यह सफलता मिली है। आज कुल 102 मोबाइल को लोगों को बांटा गया।
एसएसपी इटावा ने बताया कि कार्य करने के दौरान लोगों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं या कहीं गिर जाते हैं। इस संबंध में लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए थे। मोबाइल से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है। खो जाने के बाद उन्हें काफी परेशानी होती है। इस संबंध में सर्विलांस टीम को मोबाइल फोन बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में उन्होंने अथक मेहनत करते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 102 मोबाइल बरामद किए। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। रक्षाबंधन के 2 दिन बाद इन्हें आज लौटाया जा रहा है। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।
एक मोबाइल की कीमत 1.5 लाख रुपए
इटावा पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल में 15 ओप्पो, 24 विभोर, 18 रियलमी, 1 नोकिया, 6 वनप्लस, 17 रेडमी के साथ लावा, सैमसंग आदि कंपनी के मोबाइल बरामद किए गए। आज जिन लोगों को मोबाइल वापस किए गए हैं। उनमें जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस, प्रेस आदि से संबंधित लोग थे। बरामद करने में एसओजी प्रभारी तारीख खान और सर्विलेंस प्रभारी समित चौधरी का विशेष योगदान रहा।
Published on:
03 Sept 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
