24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: बीजेपी झूठे मामलों में सपा नेताओं को फंसा रही है – शिवपाल सिंह यादव

इटावा के जसवंतनगर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे मामलों में इरफान सोलंकी आजम खान को फंसा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah news: बीजेपी झूठे मामलों में सपा नेताओं को फंसा रही है - शिवपाल सिंह यादव

Etawah news: बीजेपी झूठे मामलों में सपा नेताओं को फंसा रही है - शिवपाल सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान पर झूठे मुकदमे किए गए हैं। अब न्यायपालिका से भी न्याय मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने अफजाल अंसारी और इरफान सोलंकी की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इनको भी जल्दी न्याय मिलेगा। शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। बोले सपा के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है।

जसवंतनगर में आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। जिसमें शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हुए। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आजम खान से मिलने गया था। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब उन्हें न्याय मिलना शुरू हुआ है। जिन्हें झूठे मुकदमे में फसाया गया है।

यह भी पढ़ें: विधायक अनिल सिंह ने कहा कि उनकी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा, जानें पूरा मामला

इरफान सोलंकी और अफजाल अंसारी को भी मिलेगा न्याय

उन्होंने कहा कि कानपुर में इरफान सोलंकी के खिलाफ भी झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ भी गलत कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी झूठे मुकदमे लगाकर सभी को जेल भेज रही है। लेकिन आप सभी को न्याय मिलेगा उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास है। नई संसद के लोकार्पण पर कार्यक्रम से विपक्ष अपने आपको अलग रख रहा है । समाजवादी पार्टी भी इसमें शामिल है के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का जो निर्णय है। हम उसी के साथ खड़े हैं।