
Etawah news: नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद गैंगरेप, 4 पर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के इटावा में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इसके पहले पीड़िता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उसी आधार पर दो के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था। लेकिन पीड़ित परिवार की तरफ से अब सामूहिक गैंगरेप का आरोप 4 लोगों पर लगाया गया है। जिससे पुलिस महकमे में हलचल है। पूरे मामले की नए सिरे से जांच की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि एसपी ग्रामीण और सिओसिफाई को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
घटना सैफई थाना क्षेत्र की है। बीते 27 जुलाई को इंटर की छात्रा ने अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी। जिसके आधार पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के समय हुआ कॉलेज जा रही थी। इस बीच छात्रा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हो गई। जहां उसने अपने साथ गैंगरेप की जानकारी दी। और चार लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे जबरदस्ती अगवा कर ले गए। गैंग रेप किया।
एसएसपी इटावा ने बताया
एसएसपी इटावा ने बताया कि 27 जुलाई की घटना है। पीड़िता ने जो तहरीर दी थी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पहले गैंगरेप के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर एक बार फिर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच सीओ सैफई को दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Aug 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
